Dhanbad News: दिये कई निर्देश, घाट पर तैनात रहेंगी गोताखोरों की दो टीमेंDhanbad News: मकर संक्रांति पर तेलमच्चो ब्रिज के पास दामोदर नदी में पवित्र स्नान के लिए हजारों श्रद्धालुओं का तांता लगता है. इस दौरान तेलमच्चो घाट पर सुरक्षा को लेकर मंगलवार की दोपहर एसडीओ लोकेश बारंग, बाघमारा सीओ गिरिजानंद किस्कू व बीडीओ लक्ष्मण यादव ने घाट का निरीक्षण किया. सीओ व बीडीओ ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों की दो टीमें सुबह से शाम तक नदी किनारे तैनात रहेंगी. घटना पर पुलिसबलों व दंडाधिकारी की तैनाती भी की गयी है. पुल के ऊपर एवं नीचे ध्वनी विस्तारक यंत्र लगाया जा रहा है. ताकि किसी तरह की घटना नहीं हो. स्थानीय युवक नदी के दोनों किनारे वॉलंटियर के तौर पर तैनात रहेंगे. इस दौरान एसडीएम ने कई दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति पर विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए प्रशासन की ओर से तैयारी की गयी है.
मंदिर समिति के अध्यक्ष ने उपायुक्त को लिखा था पत्र
मंदिर समिति के अध्यक्ष सांसद प्रतिनिधि कौशल किशोर महतो ने घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर उपायुक्त को पत्र लिखा था. मौके पर महुदा थाना प्रभारी ललित रंजन भगत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष शेखर सिंह, मुखिया प्रतिनिधि शिबू महतो, रामेश्वर महतो, सांसद प्रतिनिधि कौशल किशोर महतो, प्रदीप महतो, पार्वती चरण महतो, दिलीप कुमार साव, दुर्गा ठाकुर, अविनाश पाठक, सरयु नापित, राजेश महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

