Dhanbad News: बीसीसीएल सीवी एरिया-12 के दामागोड़िया परियोजना के विस्थापित सुशांत कापुड़ी ने नियोजन की मांग को लेकर बुधवार जीएम कार्यालय, बराकर के समक्ष आत्मदाह का प्रयास किया. सुशांत को अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़कते देख वहां उपस्थित सुरक्षा गार्डों ने उसे बचाया.
जमीन के बदले नियोजन का है मामला
दामागोड़िया परियोजना के विस्थापित सुशांत कापुड़ी व भोलानाथ गोराईं ने आठ साल पहले अपनी जमीन बीसीसीएल को रजिस्ट्री कर दी है. दोनों का मेडिकल भी हो गया है. अधिग्रहीत जमीन पर प्रबंधन द्वारा उत्पादन चालू कर दिया है, लेकिन नियोजन के मुद्दे पर प्रबंधन टालमटोल कर रहा है. इससे नाराज सुशांत कापुड़ी व भोलानाथ गोराईं बुधवार की दोपहर जीएम कार्यालय पहुंचे. सुशांत ने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया. माचिस की तिल्ली जलाने से पहले वहां तैनात कर्मियों ने माचिस छीन ली. लेकिन पेट्रोल सुशांत के आंख में जाने से छटपटाने लगा. सुरक्षाकर्मियों ने पानी से पेट्रोल को धोया. सूचना पाकर कुल्टी एसपी जावेद हुसैन, कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेंदु दत्ता, बराकर फांड़ी प्रभारी सुकांतो दास दलबल के साथ पहुंचे और जानकारी की जानकारी ली.
जल्द नियोजन दिलाने की होगी पहल : जीएम
बीसीसीएल सीवी एरिया जीएम शशिभूषण कुमार ने कहा कि मुख्यालय से जल्द संपर्क नियोजन के मुद्दे पर पहल की जायेगी. एस्टेट ऑफिसर सुब्रतो मंडल ने बताया कि मुख्यालय में फाइल प्रोसेस में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

