Dhanbad News : पूर्वी टुंडी. गोविंदपुर साहिबगंज मुख्य सड़क किनारे पूर्वी टुंडी के भूतगड़िया के पास शुक्रवार को अवैध तरीके से तालाब की भराई कर रहे जेसीबी को पूर्वी टुंडी पुलिस ने सीओ के आदेश पर जब्त कर लिया. जानकारी के अनुसार भूतगड़िया के पास स्थित काफी पुराने तालाब को लटानी गांव के रैयतों द्वारा भू-माफियाओं को बेच दिया गया है. अभी गोविंदपुर साहिबगंज सड़क का फोरलेनिंग कार्य जोरों पर है. भू-माफियाओं की मंशा उक्त तालाब को भरकर ऊंचे दामों पर बेचने की है, जिसके लिए जेसीबी के जरिए फ्लाई ऐश डालकर तालाब की भराई कराया जा रहा था. सीओ सुरेश प्रसाद वर्णवाल के निर्देश पर अंचल कर्मी विजय कुमार अंचल अमीन राजकुमार आदि ने तत्काल काम रुकवा दिया. इसके बाद पूर्वी टुंडी पुलिस को सूचना दी गयी. कार्यस्थल पर पुलिस के पहुंचते ही जेसीबी ऑपरेटर भाग निकला. सीओ ने बताया कि हालांकि तालाब रैयती है, लेकिन बिना सरकारी आदेश व बिना एनओसी लिए किसी भी जलस्रोतों को भरा जाना अवैध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

