Dhanbad News: निरसा थाना क्षेत्र की कापासारा में शुक्रवार की रात दो पक्षों में मारपीट मामले को लेकर शनिवार को निरसा थाना में दोनों पक्षों के बुद्धिजीवियों की बैठक हुई. बैठक में निरसा थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा, जिप सदस्य, दोनों पंचायतों के मुखिया व राजनीतिक दलों के लोग शामिल थे. इस दौरान दोषियों पर कार्रवाई का निर्णय लिया गाय.
क्या है मामला
कापासारा बस्ती के ग्रामीणों ने संयुक्त आवेदन देकर हिड़बांध के युवकों पर साइलेंसर खोलकर गांव होते हुए स्पीड से बाइक चलाने, मना करने पर गाली गलौज व मारपीट का आरोप लगाया है. कहा कि शुक्रवार को गांव में शादी थी. एक बाइक से तीन युवक जा रहे थे. उन लोगों को बाइक धीरे से पार करने को कहा, तो नहीं माने. दूसरी बार बाइक को रोकने पर एक युवक ने शरारती तत्वों को बुला लिया और ग्रामीणों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इससे कई घायल हो गये. थाना प्रभारी श्री शर्मा ने कहा कि शिकायत मिली है. लोग अपने बच्चों को सुधार लें अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जायेगी. हिड़बांध गांव के प्रबुद्ध लोगों ने आश्वस्त किया कि रविवार की सुबह गांव में बैठक की जायेगी, जिसमें दोषी को दंडित किया जायेगा. बैठक में थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा के अलावा भाजपा नेता सह जिप सदस्य संजय सिंह पिंटू, सुरजीत चंद्र पप्पू, बादल चंद्र बाउरी, तपन तिवारी, लखी सोरेन, शमीम अंसारी, मुखिया विमल रवानी, सपन नाग सहित कई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है