19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीरज सिंह हत्याकांड में संजीव सिंह के आवेदन पर आइओ, एपीपी एवं राज्य सरकार को नोटिस जारी

Neeraj Singh Murder Case: अनुसंधानकर्ता ने आदित्य राज के मोबाइल का फर्जी सीडीआर बनाया, ताकि उसे घटनास्थल पर दिखाया जा सके. इस बात की फर्जी इंट्री केस डायरी में की और कोर्ट में भी झूठा बयान दिया, ताकि संजीव सिंह को सजा दिलवायी जा सके. इतना ही नहीं 13 अगस्त 2025 को अपर लोक अभियोजक सत्येंद्र कुमार राय ने सूचक के साथ मिलकर संजीव सिंह के मोबाइल का दो पन्ने का टावर लोकेशन वाला फर्जी सीडीआर अदालत में दायर किया, जिसमें संजीव सिंह का टावर लोकेशन नहीं है.

Neeraj Singh Murder Case: नीरज सिंह हत्याकांड में बरी होने के बाद झरिया के पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह की ओर से पूर्व में दायर आवेदन पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत ने गुरुवार को अनुसंधानकर्ता निरंजन तिवारी मुकदमे का संचालन कर रहे अपर लोक अभियोजक सत्येंद्र कुमार राय व झारखंड सरकार के विरुद्ध नोटिस जारी करने का आदेश दिया. अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 8 सितंबर निर्धारित कर दी है.

20 अगस्त को संजीव सिंह ने दायर की थी याचिका

संजीव सिंह ने 20 अगस्त को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 340 के तहत आवेदन दायर कर तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच और कार्रवाई करने की गुहार लगायी थी. इस बाबत संजीव के अधिवक्ता मोहम्मद जावेद ने बताया कि उपरोक्त तीनों के विरुद्ध अदालत में धारा 193, 194 भारतीय दंड संहिता के तहत मुकदमा चलाने की प्रार्थना की गयी है.

हत्या जैसे जघन्य अपराध में हो सकती है फांसी तक की सजा

हत्या जैसे जघन्य अपराध, जिसमें दोषसिद्धि होने पर आजीवन कारावास या फांसी तक की सजा हो सकती है. संजीव सिंह को सजा दिलाने के लिए अनुसंधानकर्ता निरंजन तिवारी, अपर लोक अभियोजक सत्येंद्र कुमार राय ने सूचक अभिषेक सिंह के साथ मिलकर फर्जी सबूत तैयार किया. उसे अदालत में पेश किया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अनुसंधानकर्ता ने मोबाइल का फर्जी सीडीआर बनाया

उन्होंने बताया कि अनुसंधानकर्ता ने आदित्य राज के मोबाइल का फर्जी सीडीआर बनाया, ताकि उसे घटनास्थल पर दिखाया जा सके. इस बात की फर्जी इंट्री केस डायरी में की और कोर्ट में भी झूठा बयान दिया, ताकि संजीव सिंह को सजा दिलवायी जा सके. इतना ही नहीं 13 अगस्त 2025 को अपर लोक अभियोजक सत्येंद्र कुमार राय ने सूचक के साथ मिलकर संजीव सिंह के मोबाइल का दो पन्ने का टावर लोकेशन वाला फर्जी सीडीआर अदालत में दायर किया, जिसमें संजीव सिंह का टावर लोकेशन नहीं है.

इसे भी पढ़ें : देश भर के एकलव्य विद्यालयों में 4 गुना तक बढ़ा ड्रॉपआउट, झारखंड में घटा

लोक अभियोजक का काम अभियुक्त को सजा दिलाना नहीं

यह प्रदर्श 16/4 है. जबकि प्रदर्श 16/4 वह दस्तावेज था, जिसे नोडल ऑफिसर के द्वारा कोर्ट में साबित किया गया था. इसमें नोडल ऑफिसर आनंद माधव मिश्रा ने कहा था कि 15 मार्च 2017 से लेकर 23 मार्च 2017 तक आदित्य राज का लोकेशन गिरिडीह था. अधिवक्ता मोहम्मद जावेद ने बताया कि लोक अभियोजक का काम कभी भी किसी अभियुक्त को सजा दिलाने का नहीं होता, बल्कि न्याय वितरण व्यवस्था में सहयोग करना होता है.

इसे भी पढ़ें

महागामा में मदरसे में फंदे से लटकी मिली छात्रा, परिजनों ने कहा मौलवी ने बच्ची के साथ गलत किया

धनबाद के मेडिकल कॉलेज में हंगामा, मारपीट के बाद सभी डॉक्टर हड़ताल पर, आपातकालीन सेवाएं ठप

दुर्घटनाओं में मरने वाले 3 सरकारी कर्मियों के परिजनों हो हेमंत सोरेन ने दिये 1-1 करोड़ रुपए

पीडीएस दुकानदारों की धमकी, दुर्गा पूजा से पहले बकाया नहीं मिला, तो 1 अक्टूबर से कर देंगे हड़ताल

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel