Dhanbad News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 15 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को निरसा प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना व प्रदर्शन किया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विमल गोराई ने व संचालन कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश तिवारी ने किया. जिलाध्यक्ष उमेश गोस्वामी ने कहा कि दो डैम रहने के बावजूद यहां जलसंकट है. उन्होंने गांवों में टैंकर से जलापूर्ति की मांग की. प्रखंड परिसर में निर्मित शौचालय को चालू करने, पीएम आवास योजना का लाभ योग्य पात्र को देने सहित 15 सूत्री मांग पत्र पर पहल नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गयी. मौके पर सुशील गोराई, शेख सोहराव, प्रह्लाद चंद्र महतो, सुंदरलाल मोहाली, राजेश गोराई, गंगा महतो, प्रदीप महतो, निमाई सिंह, मानिक दास, मनोज तंतु भाई, मंगल दा, राहुल दा, देवव्रत गोराई, फकीर महतो, लालगिरी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

