Dhanbad News: चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग रोकने को लेकर नप प्रशासन अभियान चलायेगा. प्लास्टिक का उपयोग रोकने को लेकर टीम बनायी गयी है. नप के ईओ विजय कुमार हांसदा ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने पर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है. उन्होंने बताया कि टीम पहले दुकानदारों को इसका उपयोग नहीं करने की सलाह देगी. इसके बाद भी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने आम जनता से सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव को देखते हुए इसका बहिष्कार करने की अपील की है. जांच टीम में सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन व नजरुल इस्लाम, सुपरवाइजर अनिल साव, चिन्मय बनर्जी, बैजू साव, ओंकार नाथ श्रीवास्तव, रवि कुमार प्रजापति, अनूप कुमार सहित अन्य कर्मी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

