20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: छठ से पहले मनरेगाकर्मियों को मिला बकाया वेतन

Dhanbad News: नौ प्रखंडों के 902 कर्मियों को महीनों से था वेतन का इंतजार

Dhanbad News: नौ प्रखंडों के 902 कर्मियों को महीनों से था वेतन का इंतजारDhanbad News: छठ महापर्व से पहले जिले के मनरेगाकर्मियों के घरों में खुशी की लहर फैल गयी. कारण महीनों से कर्मियों का बकाया वेतन जिला प्रशासन द्वारा भुगतान कर दिया गया. जिले के विभिन्न प्रखंडों में कार्यरत ग्राम रोजगार सेवक, प्रोग्राम ऑफिसर व कंप्यूटर असिस्टेंट को महीनों से वेतन का इंतजार था. जिले के सभी नौ प्रखंड धनबाद, बाघमारा, बलियापुर, गोविंदपुर, टुंडी, निरसा, केलियासोल, एग्यारकुंड, धनबाद व तोपचांची के 902 कर्मियों को वेतन का भुगतान कर दिया गया. दिवाली में वेतन का भुगतान नहीं होने की वजह से कर्मियों की दिवाली फीकी बीती थी. धनबाद के 44 कर्मियों को एक साथ चार माह का वेतन भुगतान किया गया. पहले जहां उन्हें मई माह तक का वेतन दिया गया था. वहीं अब उन्हें सितंबर तक का वेतन भुगतान कर दिया गया. बाघमारा के 140 कर्मियों को जुलाई माह का वेतन दिया गया. उन्हें पहले जून तक का वेतन मिला था. झरिया प्रखंड का डाटा साइट पर नहीं है. गोविंदपुर प्रखंड में पहले अप्रैल से अगस्त तक के वेतन बुक कर दिया गया था. मगर भुगतान नहीं किया गया था. इस माह 161 कर्मियों को जून तक के वेतन का भुगतान कर दिया गया. बता दें की प्रभात खबर ने 12 अक्टूबर के अंक में मनरेगाकर्मियों की इस बार फीकी रहेगी दिवाली शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी.

एग्यारकुंड में कर्मियों को मिला एक साथ चार माह का वेतन

एग्यारकुंड प्रखंड की बात करें, तो यहां कर्मियों को इस वित्तीय वर्ष 2025-26 में एक माह के वेतन का भी भुगतान नहीं किया गया था. छठ से पहले उन्हें एक साथ चार माह का वेतन अप्रैल से जुलाई तक एक साथ कर दिया गया. इससे कर्मियों में खुशी का माहौल है. वहीं पूर्वी टुंडी के 38 कर्मियों को पहले जो जुलाई माह तक का वेतन दिया गया था. इस माह उन्हें एक माह भी का वेतन नहीं मिला.

टुंडी के कर्मियों को भी मिला दो माह का वेतन

टुंडी प्रखंड में 116 को दो माह के वेतन का भुगतान किया गया. पहले उन्हें जुलाई माह तक का वेतन दिया गया था. वहीं इस माह उन्हें सितंबर माह तक के वेतन का भुगतान कर दिया गया. बलियापुर के 104 कर्मियों को पहले जुलाई तक तथा इस माह अगस्त माह तक के वेतन दिया गया. निरसा, केलियासोल व तोपचांची के क्रमश 88, 86 व 121 कर्मियों को एक साथ जुलाई माह के वेतन का भुगतान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel