तहसील कचहरी के बाहर आक्रोशित ग्रामीण।
Dhanbad News:अंचल अमीन का भगीना है पकड़ाया युवक. अमीन की गैर हाजिरी में बुलाया था प्रेमिका को. पुलिस कर रही पूछताछ.Dhanbad News: एग्यारकुंड दक्षिण पंचायत स्थित तहसील कचहरी भवन में एक प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने रविवार को पकड़ा. ग्रामीणों ने इसको लेकर हंगामा शुरू कर दिया. सूचना मिलने पर गलफरबाड़ी ओपी पुलिस, मुखिया अजय पासवान, काकुली मुखर्जी आदि पहुंचे. इसके भवन का दरवाजा प्रेमी युगल ने खोला. दरवाजा खोलते ही ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को घेर लिया. स्थिति को देखते हुए पुलिस दोनों को पकड़ कर ओपी ले गयी. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. इस दौरान पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा.
हल्का कर्मचारी के लिए बना है भवन, लेकिन रहता है अंचल अमीन
बताया जाता है कि आरोपी युवक एग्यारकुंड अंचल के अमीन कमलेश राणा भगीना है. मामा व भगीना दोनों कचहरी भवन में रहते हैं. रविवार को अमीन कहीं गया था. इसी बीच उसके भगीना ने अपनी प्रेमिका को वहां बुला लिया. उसने कहा कि काम में मदद के लिए भगीना को साथ रखा था. उसे मालूम नहीं था कि उनकी गैर हाजिरी में कचहरी भवन में गलत काम होता है. इस संबंध में मुखिया अजय पासवान ने कहा कि तहसील कचहरी भवन हल्का कर्मचारी के बैठने व रहने के लिए बनाया गया है, लेकिन उसमें कर्मचारी नहीं बैठ कर अमीन को रहने के लिए दे दिया गया है. यह गलत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है