ट्रेन में चढ़ने के लिए हंगामा करते यात्री.
Dhanbad News: रेलवे की ओर से रात में कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा के बाद शांत हुए यात्रीDhanbad News: गोमो रेलवे स्टेशन पर 12817 अप झारखंड स्वर्णजयंती एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए रविवार को कुंभ यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान बोनाफाइड यात्रियों को ट्रेन में चढ़ाने को लेकर आरपीएफ व जीआरपी के जवानों के पसीने छूट गये. बताया जाता है कि झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में बोकारो स्टील सिटी तथा चंद्रपुरा स्टेशन पर काफी संख्या में कुंभ यात्री सवार हुए थे. इसके कारण ट्रेन के सभी कोच में खचाखच भर गये थे. गोमो स्टेशन पर करीब तीन हजार कुंभ यात्री खड़े थे.गोमो पहुंचे एक हजार से अधिक यात्री
ट्रेन के गोमो पहुंचते ही ट्रेन में चढ़ने के लिए आपाधापी मच गयी. आरक्षित टिकट पर यात्रा करने वाले कई यात्री कोच में चढ़ने में असमर्थ थे. पुलिस कर्मियों ने आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को किसी तरह कोच में चढ़ाया. स्लिपर कोच तथा एसी कोच की हालत जनरल से बदतर हो गयी. गोमो में ध्वनि विस्तारक यंत्र से सूचना दी गयी कि रात 10:30 बजे धनबाद से कुंभ स्पेशल ट्रेन खुलेगी. इसके बाद कुंभ यात्री शांत हुए. कुंभ स्पेशल में सवार होने के लिए करीब एक हजार यात्री गोमो से धनबाद रवाना हो गये. पारसनाथ स्टेशन पर करीब तीन हजार यात्री जमा होने की सूचना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

