15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीसी, एसएसपी और बीसीसीएल के सीएमडी केंदुआडीह पहुंचे, गैस प्रभावित क्षेत्र का लिया जायजा

Kenduadih Gas Leak: धनबाद के उपायुक्त ने वैज्ञानिक जांच रिपोर्ट का हवाला देते हुए स्पष्ट कहा कि गैस रिसाव को रोकने के अस्थायी उपाय लोगों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त नहीं है और यह क्षेत्र आधिकारिक रूप से असुरक्षित घोषित किया गया है. उन्होंने कहा कि बेलगड़िया पुनर्वास ही स्थायी समाधान है, जहां केंद्र और राज्य सरकार द्वारा बेहतर आवास और सुविधाओं से युक्त मॉडल टाउनशिप विकसित की जा रही है.

Kenduadih Gas Leak: बीसीसीएल पीबी एरिया अंतर्गत गोपालीचक कोलियरी के भू-धंसान प्रभावित क्षेत्र केंदुआडीह राजपूत बस्ती, केंदुआडीह पांच नंबर इमाम बाड़ा, केंदुआ नया घौड़ा केंदुआडीह थाना के पास व बीसीसीएल कुसुंडा एरिया के गेस्ट हाउस परिसर में बुधवार की सुबह हुए जहरीली गैस रिसाव के तीसरे दिन शुक्रवार को जिला प्रशासन, बीसीसीएल प्रबंधन व स्वास्थ्य विभाग की टीम केंदुआ पहुंची. जिला प्रशासन की टीम में उपायुक्त आदित्य रंजन, एसएसपी प्रभात कुमार, एसडीएम राजेश कुमार, डीएसपी (विधि-व्यवस्था) नौशाद आलम सहित अन्य अधिकारी शामिल थे. इस बीच बीसीसीएल के सीएमडी मनोज अग्रवाल, डीटी सहित अन्य अधिकारी भी केंदुआडीह थाना पहुंचे.

4 घंटे से ज्यादा समय तक क्षेत्र में रही प्रशासन की टीम

जिला प्रशासन की टीम 4 घंटे से ज्यादा समय तक क्षेत्र में रही. इस दौरान डीसी आदित्य रंजन, एसएसपी प्रभात कुमार, सीएस आलोक विश्वकर्मा, एसडीएम राजेश कुमार, डीएसपी (विधि-व्यवस्था) नौशाद आलम, पुटकी सीओ विकास आनंद, केंदुआडीह थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय सहित अन्य संबंधित अधिकारियों ने टीम ने थाना से सटे कुसुंडा एरिया के गेस्ट हाउस परिसर में हुए गैस रिसाव स्थल व गैस प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और जिला प्रशासन के निर्देश पर चलाये जा रहे राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया.

डीसी-एसएसपी ने स्वास्थ्य केंद्रों का लिया जायजा

टीम में शामिल डीसी-एसएसपी व अन्य अधिकारियों ने केंदुआडीह शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, क्षेत्रीय अस्पताल कुस्तौर, केंदुआडीह दुर्गामंदिर व केंदुआडीह मध्य विद्यालय में बनाये गये अस्थायी राहत कैंप का जायजा लिया. बीसीसीएल सीएमडी मनोज अग्रवाल गैस रिसाव से सर्वाधिक प्रभावित परिवारों के घरों तक गये और उनसे बीतचीत कर सुरक्षित रहने के लिए घरों से बाहर गैस के प्रभाव क्षेत्र से दूर रहने की अपील की.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बीसीसीएल सीएमडी के साथ केंदुआडीह थाना पहुंचे अधिकारी

इसके बाद जिला प्रशासन की टीम और बीसीसीएल सीएमडी सहित अन्य अधिकारी केंदुआडीह थाना पहुंचे और गैस रिसाव से प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के साथ थाना परिसर में बैठक की. इसमें डीसी, एसएसपी, बीसीसीएल के सीएमडी मनोज अग्रवाल, डीजीएमएस,आइआइटी (आइएसएम) सिंफर, सीएमपीडीआइएल सहित अन्य संबंधित विभाग के पदाधिकारी शामिल थे. बैठक के दौरान प्रभावित परिवारों से अधिकारियों ने सीधा संवाद किया. इसमें गैस प्रभावित पीड़ितों ने एक स्वर में गैस रिसाव पूरी तरह रोके के लिए आवश्यक कार्रवाई व सुरक्षित विस्थापन और सम्मानजनक पुनर्वास की मांग उठायी.

Kenduadih Gas Leak: क्षेत्र को असुरक्षित घोषित किया गया

डीसी ने वैज्ञानिक जांच रिपोर्ट का हवाला देते हुए स्पष्ट कहा कि गैस रिसाव को रोकने के अस्थायी उपाय लोगों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त नहीं है और यह क्षेत्र आधिकारिक रूप से असुरक्षित घोषित किया गया है. उन्होंने कहा कि बेलगड़िया पुनर्वास ही स्थायी समाधान है, जहां केंद्र और राज्य सरकार द्वारा बेहतर आवास और सुविधाओं से युक्त मॉडल टाउनशिप विकसित की जा रही है. उन्होंने बताया कि कल से दो बसें उपलब्ध करायी जा रही हैं, ताकि प्रभावित लोग स्वयं बेलगड़िया जाकर वहां बहाल सुविधाएं देख सकें. इसके लिए नॉन एलटीएच परिवारों के लिए 2.5 लाख और एलटीएच परिवार के लिए 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता का प्रावधान भी बताया गया.

गैस लीक की समस्या का समाधान होने तक लोग घरों में न रहें – एसएसपी

धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार ने बैठक में शामिल गैस प्रभावितों से अपील करते हुए कहा कि जब तक समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो जाता है, तब तक लोग घरों में न रहे. तत्काल आप सभ अपने घरों को खाली कर राहत शिविरों में जायें. शिविर में बेसिक व्यवस्था तैयार की गयी है. .जो कमियां हैं, उन्हें भी दूर किया जायेगा. बीमार लोगों के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है. खाली घरों में रखे सामनों की चिंता न करे. पुलिस आपके घरों की सुरक्षा करेगी. सिटी हॉक की पेट्रोलिंग लगातार इलाके में रहेगी. सिस्टम के तहत जो व्यवस्था उपलब्ध करायी जा रही है, उसके तहत स्थायी समाधान के लिए यहां से शिफ्ट करें, अन्यथा यह समस्या बनी रहेगी. शिफ्टिंग पर कमेटी बना कर वार्ता करें, ताकि आप सभी सुरक्षित रहे.

बीसीसीएल के सीएमडी बोले- प्रभावित क्षेत्र के लोग शिविर में शिफ्ट हो जायें

बीसीसीएल के सीएमडी मनोज अग्रवाल ने बताया कि वर्षों पूर्व हुए खनन कार्य की बंद गैलरियों में कई तरह की गैस जमा हैं, जिनमें कार्बन मोनो-ऑक्साइड भी शामिल है. यह गैस कमजोर स्थानों से रिसकर बाहर आ रही है. इससे जान-माल के नुकसान का खतरा बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि रिसाव को अस्थायी रूप से रोकने की कोशिश जारी है, लेकिन यह स्थायी समाधान नहीं है. इसलिए परिवारों को तुरंत अस्थायी शिविर में शिफ्ट होना जरूरी है. वार्ता के दौरान एक और महिला के बीमार होने की सूचना मिली, उसे तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया.

वार्ता के समय ये लोग रहे मौजूद

वार्ता के दौरान राजपूत बस्ती के सदानंद बोस, दीनानाथ सिंह,दिनेश सिंह, सोलेन बोस, संतोष सिंह, जाहिद शेख,सागर पंडित,राजीव शर्मा,महादेव हांसदा,मनोज राय, अजीत पासवान, राजा चौरसिया, विजय शर्मा, गोविंदा राउत, अजय रवानी, जयप्रकाश चौहान, चंद्रदेव यादव और रामगोपाल भुवानिया सहित कई प्रभावितों ने अपनी बात रखी. इसमें कई महिलाएं भी शामिल थीं.

इसे भी पढ़ें

Kenduadih Gas Leak: केंदुआडीह गैस लीक मामले में बीसीसीएल पीबी एरिया के जीएम सस्पेंड, जेके मेहता को प्रभार

धनबाद में कोयला खदान से ‘जहरीली’ गैस के रिसाव से 2 की मौत, पीबी एरिया से निकाले जायेंगे 1000 से अधिक लोग

Dhanbad News : कनकनी कोलियरी कांटा घर के समीप भू-धंसान से गैस रिसाव, दहशत

Dhanbad News: गोधर में बना गोफ, गैस रिसाव से इलाके में दहशत

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel