Table of Contents
Kenduadih Gas Leak: बीसीसीएल पीबी एरिया के केंदुआडीह कोलियरी के आग और धंसान प्रभावित क्षेत्र राजपूत बस्ती में 3 दिसंबर को गैस उत्सर्जन (सीओ लेवल बढ़ने) की सूचना के बाद बीसीसीएल प्रबंधन हाई अलर्ट पर है. गैस रिसाव मामले में शिथिलता बरतने के आरोप में पीबी एरिया के जीएम जीसी साहा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही उनकी जगह मुख्यालय के जीएम जेके मेहता को पीबी एरिया का कमान सौंपी गयी है. पहली बार बीसीसीएल में इस तरह की घटना के बाद किसी जीएम स्तर के अधिकारी पर गाज गिरी है.
प्रभावित परिवारों की सुरक्षा कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकता – सीएमडी
दूसरी तरफ, बीसीसीएल सीएमडी मनोज अग्रवाल ने कहा कि प्रभावित परिवारों की सुरक्षा कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसमें किसी भी प्रकार की देरी या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. लगातार क्षेत्र की वास्तविक स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. मेडिकल सेवाओं, राहत कार्यों और अस्थायी ठहराव की व्यवस्थाओं को और मजबूत किया गया है. जब तक स्थिति पूरी तरह नियंत्रित नहीं हो जाती, निरीक्षण और सहायता कार्य जारी रहेगा.
रेस्क्यू, मेडिकल व टेक्निकल टीमें 24 घंटे तैनात
बीसीसीएल ने इमरजेंसी रिस्पॉन्स जारी करते हुए रेस्क्यू, मेडिकल और टेक्निकल टीमों को 24 घंटे तैनात कर दिया है. बीसीसीएल के सीएमडी श्री अग्रवाल रात में भी खुद क्षेत्र में रहकर सभी व्यवस्थाओं की लगातार समीक्षा कर रहे हैं. वे चिकित्सा सेवाओं, राहत कार्यों, निगरानी व्यवस्था और अस्थायी ठहराव स्थलों का स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि प्रभावित परिवारों को हर आवश्यक सहायता बिना किसी विलंब के उपलब्ध हो.
Kenduadih Gas Leak: प्रभावित लोगों की मॉनिटरिंग के लिए स्पेशल टास्क फोर्स
प्रभावित लोगों की लगातार मॉनिटरिंग और सहायता के लिए विशेष टास्क फोर्स बनायी गई है, जो मेडिकल केयर, साइकोलॉजिकल सपोर्ट और फैमिली काउंसलिंग मुहैया करा रही है. वहीं बीसीसीएल की टीमें लगातार रीजनल हॉस्पिटल कुस्तौर और सेंट्रल अस्पताल जगजीवन नगर में भर्ती मरीजों की स्थिति पर नजर रख रही है. प्रतिदिन की कार्रवाई और रिपोर्ट निदेशक (एचआर), टेक्निकल सर्विसेज और सीएमडी को भेजी जा रही है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
महिलाओं और बच्चों को दिलाया पूरा सहयोग का भरोसा
बीसीसीएल सीएमडी श्री अग्रवाल ने पीड़ित परिवारों के लिए बनाये गये अस्थायी शिविरों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने महिलाओं और बच्चों से बात की और आश्वस्त किया कि बीसीसीएल हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ा है. सभी जरूरी इंतजाम बिना देरी के किए जा रहे है. उन्होंने एरिया प्रबंधन को निर्देश दिया कि शेल्टर में हीटिंग सिस्टम तुरंत लगाया जाये. साथ ही पर्याप्त कंबल एवं बिस्तर उपलब्ध कराने व रहने की सुरक्षा और आराम से जुड़ी सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने पर जोर दिया. इसके अलावा बीसीसीएल ने अधिकारियों की एक विशेष टीम को रातभर शेल्टर में तैनात रहने का आदेश दिया है, ताकि लोगों को भरोसा और तत्काल सहायता मिल सके.
….और स्थायी समाधान के लिए साइंटिफिक स्टडी शुरू
इधर बीसीसीएल के आग्रह पर सिंफर, आइएसएम, सीएमपीडीआइ व आइआइटी आइएसएम गैस रिसाव के स्थायी समाधान के लिए साइंटिफिक स्टडी शुरू कर दिया है. हालांकि विशेषज्ञों ने स्पष्ट किया कि फिलहाल कोई तत्काल इंजीनियरिंग समाधान संभव नहीं, और लोगों के लिए सुरक्षित विकल्प नयी जगह पर अस्थायी विस्थापन ही है.
इसे भी पढ़ें
Dhanbad News : बांसजोड़ा 12 नंबर के पास धंसी सड़क, गैस रिसाव
Dhanbad News : कनकनी कोलियरी कांटा घर के समीप भू-धंसान से गैस रिसाव, दहशत
Dhanbad News: गोधर में बना गोफ, गैस रिसाव से इलाके में दहशत

