Dhanbad Fire News, धनबाद, प्रतीक पोपट : धनबाद के हीरापुर स्थित मास्टरपाड़ा में एक दो मंजिला मकान में पिछले 5 दिनों से रहस्यमय तरीके से लगातार आग लग रही है. पहली घटना 27 फरवरी को हुई थी. इसके बाद से रोज कहीं ने कहीं आग लगने की घटना हो रही है. इससे पूरा परिवार परेशान है. स्थिति ये हो चली है वे घर छोड़ने को मजबूर हैं. आग लगने की क्या वजह है इसकी स्पष्ट जानकारी अभी तक सामने नहीं आ सकी है. इस घर में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव अंशुमान चौधरी अपने डीजीएमएस से सेवानिवृत पिता दिलीप चौधरी, आंगनबाड़ी से सेवानिवृत मां कृष्णा चौधरी, पत्नी सुष्मिता चौधरी और बेटी श्रेया चौधरी के साथ रहते हैं.
27 फरवरी को हुई थी पहली घटना
घर के मालकिन कृष्णा चौधरी ने बताया कि 27 तारीख को इन्वर्टर की बैटरी फटने से आग लग गई. हम लोगों ने इसे मामूली घटना समझा लेकिन उसके बाद घर के सूटकेस में आग लग गई. 28 फरवरी को घर बंद कर परिवार के सभी लोग बाहर गए थे. वापस लौटकर देखा तो मैट्रेस जल रहा था, पूरा कमरा धुंआ से भर गया था और काला पड़ गया था. लेकिन इसके अलावा कुछ और नहीं जला. इसके बाद कभी कपड़े, कभी कैलेंडर तो कभी अन्य सामानों में आग लग रही है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन
डीसी को दिया गया है आवेदन
घर के छोटे बेटे अंजान चौधरी ने कहा घर में अचानक से आग लग जाना चिंता का विषय है. इस संदर्भ में डीसी को आवेदन दिया गया. ज्वलनशील गैस का अंदेशा को देखते हुए लैट्रिन का टैंक भी साफ करवाया गया, लेकिन आग लगने का सिलसिला जारी है. आज सुबह भी अगलगी की घटना हुई.
अंशुमान चौधरी बोले- घर छोड़ने को हैं मजबूर
बड़े बेटे अंशुमान चौधरी ने कहा कि आग लगने से पहले फर्श गर्म हो जाता है. इससे अहसास हो जाता है कि कहीं आग लगेगी. 5 दिनों से लगातार घर के किसी न किसी चीज पर आग लग रही है. इस घटना के कारण वे लोग घर छोड़ने को मजबूर हैं
अग्निशमन अधिकारी बोले- आग लगने के पीछे का स्पष्ट कारण नहीं
अग्निशमन अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया घर के लोगों द्वारा डीसी से शिकायत करने के बाद रविवार रात वे घटना की जांच करने घर पहुंचे. वहां घर के लोगों से बातचीत के दौरान भी अचानक कपड़े में आग लग गई. जिसे उन्होंने बुझाया. छानबीन की गयी तो कोई स्पष्ट कारण का पता नहीं लगाया जा सका. अगल-बगल किसी प्रकार का शॉर्ट सर्किट भी नहीं था और न ही किसी प्रकार का ज्वलनशील गैस महसूस हुआ.

