झरिया के उपरकुल्ही में कुत्तों के झुंड ने शुक्रवार को डेढ़ वर्षीय बच्ची पर जानलेवा हमला कर दिया. कुत्तों के झुंड ने बच्ची का चेहरा व सिर बुरी तरह नोंच डाला है. शरीर के अन्य हिस्सों को काट कर जख्मी कर दिया. परिजनों ने बच्ची को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया है. बच्ची के पिता अजय राम ने बताया कि शुक्रवार को दिन में उसकी बेटी आराध्या घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान कुत्तों ने उसपर हमला कर दिया. स्थानीय लोगों ने कुत्तों के झुंड को भगाया और उसके परिजनों को सूचना दी.
बढ़ी डॉग बाइट की घटनाओं पर रोक लगाने में निगम सुस्त :
शहर में कुत्तों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन बड़ी संख्या में लोग डॉग बाइट के शिकार होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं. हाल में डॉग बाइट की घटनाएं बढ़ गयी हैं. कुछ दिन पूर्व ही बैंकमोड़ में कुत्तों के झुंड ने एक बच्ची को नोचकर घायल कर दिया था. इससे पूर्व जगजीवन नगर में एक कुत्ते ने पांच लोगों को काट घायल कर दिया था. हाउसिंग कॉलोनी, नयी दिल्ली कॉलोनी, हीरापुर के प्रेम नगर, कोलाकुसमा में भी कुत्ते के काटने से लोग जख्मी हुए थे. सभी का इलाज एसएनएमएमसीएच में किया गया. कुत्तों का आतंक बढ़ने के बावजूद इस पर रोक लगाने के लिए नगर निगम की कार्रवाई काफी सुस्त है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है