JAC Board 12th Arts Result 2025: जैक की ओर से गुरुवार को इंटर आर्ट्स का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. धनबाद जिले के विभिन्न कॉलेज व प्लस टू हाइ स्कूलों में नामांकित कुल 15,856 छात्र-छात्राओं में 15,785 परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें से 15,414 को सफलता मिली है. जिले का रिजल्ट 97.64 प्रतिशत रहा है. रिजल्ट में बेटियों ने बाजी मारी है. परीक्षा में 6,312 छात्र और 9,473 छात्राएं शामिल हुईं थीं. इसमें से 6,110 छात्रों और 9,304 छात्राओं को परीक्षा में सफलता मिली है. पासिंग प्रतिशत की बात करें, तो छात्रों का 96.79 प्रतिशत और छात्राओं का 98.21 प्रतिशत रहा है. बेटों के मुकाबले बेटियों का रिजल्ट 1.42 प्रतिशत अधिक है.
रिजल्ट जारी होते ही विद्यार्थियों में दिखा उत्साह
इंटर आर्ट्स का रिजल्ट जारी होते ही छात्र-छात्राओं में उत्साह देखा गया. ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्र तक में छात्र अपने परिणाम में देखने में जुट गये. कोई दोस्तों को फोन करके परिणाम पर चर्चा करते दिखा, तो कोई दोस्तों के अंक को देख उसे बधाई देने में जुटा रहा. रिजल्ट जारी होने के बाद सफल छात्रों के घर-परिवार में हर्ष का माहौल देखा गया. जश्न के दौरान मिठाई खाने-खिलाने का दौर देर शाम तक चलता रहा.
प्रथम श्रेणी में पास करने वालों में भी छात्राएं अधिक
प्रथम श्रेणी में सफलता हासिल करने वालों की बात करें, तो इसमें भी छात्राओं की संख्या अधिक है. 2,483 छात्र प्रथम और 5,522 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास की है. 3,469 छात्र और 3,647 छात्राओं ने द्वितीय श्रेणी से परीक्षा पास की है. तृतीय श्रेणी में पास करने वाले छात्रों की संख्या 158 और छात्राओं की संख्या 135 है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
363 विद्यार्थी रहे अनुत्तीर्ण
परीक्षा में धनबाद जिले के 363 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहे. इसमें 200 छात्र और 163 छात्राएं हैं. 71 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा नहीं दी. यानी ये परीक्षा में अनुपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें
2 दिन के लिए देवघर आ रहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, यात्रा को यादगार बनाने में जुटी झारखंड सरकार
नक्सलवाद, अपराध, मानव तस्करी और ड्रग्स के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी