27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2 दिन के लिए देवघर आ रहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, यात्रा को यादगार बनाने में जुटी झारखंड सरकार

President Draupadi Murmu Deoghar Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की देवघर यात्रा से पहले ही उनकी यात्रा को यादगार बनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. राष्ट्रपति 2 दिन तक देवघर में रहेंगी. बाबा बैद्यनाथ के मंदिर में पूजा करेंगी. एम्स देवघर के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. मुख्य सचिव ने आज तैयारियों की समीक्षा की.

President Draupadi Murmu Deoghar Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 जून को दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रहीं हैं. वह देवघर में रहेंगी. झारखंड सरकार महामहिम द्रौपदी मुर्मू की देवघर यात्रा को यादगार बनाने में जुट गयी है. मुख्य सचिव अलका तिवारी ने राष्ट्रपति की यात्रा की तैयारियों की गुरुवार को समीक्षा की. राष्ट्रपति अपनी 2 दिन की यात्रा के दौरान बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी. साथ ही देवघर एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगीं.

सुरक्षा-व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के निर्देश

मुख्य सचिव अलका तिवारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को यादगार बनाने में जुट जायें. हर छोटी-बड़ी व्यवस्था को समय रहते चाक-चौबंद कर लें. तैयारियों की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्बाध विद्युत आपूर्ति पर जोर दिया. कहा कि राष्ट्रपति के आने-जाने वाले मार्ग के लैम्प पोस्ट, गैबियन और सड़क स्वच्छता पर विशेष फोकस करें. अलका तिवारी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन से लेकर प्रस्थान तक की व्यवस्था तय करते हुए उसकी जवाबदेही संबंधित विभागों को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

डीजीपी बोले- 4 आइपीएस के जिम्मे रहेगी सुरक्षा-व्यवस्था

समीक्षा के दौरान डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रपति की सुरक्षा 4 आइपीएस अधिकारियों के नेतृत्व में तमाम पुलिसकर्मी संभालेंगे. इसमें आइबी और स्पेशल ब्रांच के अधिकारी भी शामिल रहेंगे. अन्य व्यवस्था की निगरानी बतौर नोडल पदाधिकारी वाणिज्य कर विभाग के सचिव अमिताभ कौशल करेंगे. पब्लिक एड्रेस सिस्टम की जवाबदेही सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की होगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

छोटी-छोटी चीजों पर फोकस करने का सीएस का निर्देश

इसी तरह समीक्षा के दौरान मंच की व्यवस्था के प्रारूप, राष्ट्रपति के प्रत्येक कार्यक्रम के लिए नोडल पदाधिकारी को नामित करना, देवघर एयरपोर्ट, बाबा मंदिर और एम्स देवघर में उनकी अगवानी और विदाई के दौरान उपस्थित रहने वाले लोगों की सूची, एयरपोर्ट पर रेड कार्पेट और बुके की व्यवस्था, राष्ट्रीय गान की व्यवस्था, कारकेड की व्यवस्था, आउट राइडर्स की व्यवस्था, फोटोग्राफरों के लिए खुली जीप की व्यवस्था, बैगेज वैन एवं बैगेज कर्मी तथा छाता की व्यवस्था, देवघर एयरपोर्ट से परिसदन, बाबा मंदिर और एम्स तक पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था और मंच से संबोधित करने वाले लोगों की सूची पर विस्तृत चर्चा के बाद जवाबदेही तय की गयी.

इन चीजों पर भी किया गया फोकस

समीक्षा के दौरान राष्ट्रपति के आगमन और प्रस्थान के दौरान उनके साथ आये लोगों के रहने और की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गयी. साथ ही कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सीय व्यवस्था, पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था, अग्निशमन की व्यवस्था आदि पर भी फोकस किया गया.

इसे भी पढ़ें

JAC Board 12th Arts Result 2025: राजमहल के देव स्टेट टॉपर, बनना चाहते हैं IAS अधिकारी, 2 अन्य टॉपर की क्या है चाहत?

Bokaro News: चाकू मारकर रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंचा आरोपी, भागने के चक्कर में पकड़ाया

Kal Ka Mausam : देवघर में भारी बारिश के बाद ट्रफ में समाया चक्रवात, जानें झारखंड में कैसा रहेगा कल का मौसम

Birsa Tourist Circuit: पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होंगी भगवान बिरसा से जुड़ी ये जगहें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel