घनुडीह दुर्गापुर कुम्हार पट्टी की घटना, प्राथमिकी दर्ज फोटो-30-झरिया-2-3-4( तोड़फोड़ के बाद कुम्हार पट्टी की स्थिति, घटना स्थल पर खड़े लोग) झरिया. घनुडीह दुर्गापुर कुम्हार पट्टी में बुधवार की शाम तेजी से बाइक चला रहे बालूगद्दा के युवक को धीरे चलाने के लिए राजेंद्र पंडित द्वारा बोलना महंगा पड़ गया. इस बात से नाराज बालूगद्दा के 15 -20 युवकों ने हरवे हथियार के साथ राजेंद्र पंडित के घर पर धावा बोला. गाली गलौज करते हुए घंटों उत्पात मचाया. उनके घर का दरवाजा, कुर्सी, बर्तन आदि तोड़ डाला. इतना ही नहीं, परिजनों के साथ अभद्रता भी की. बीच-बचाव करने पर राजेंद्र पंडित के पुत्र श्याम पंडित (12) का सिर फाेड़ दिया. उसके बाद मुहल्ले के लोग एकजुट होने लगे तो सभी युवक फरार हो गये. सूचना घनुडीह ओपी प्रभारी को दी गयी तो दल बल के साथ घनुडीह पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी ली. खून से लथपथ घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. पीड़ित परिवार ने झरिया थाना क्षेत्र के बालूगद्दा के दर्जनों युवकों के खिलाफ शिकायत की है. घनुडीह ओपी प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है