Dhanbad News: तोपचांची पुलिस कर रही है मामले की जांच
Dhanbad News: तोपचांची थाना क्षेत्र के जीटी रोड लेदाटांड़ मोड़ के समीप एक होटल में कार्यरत कर्मी रहमान शेख (35) की मंगलवार की सुबह होटल में मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही तोपचांची थानेदार अजीत भारती दल बल के साथ होटल पहुंच और घटना की जानकारी ली. इसके बाद मृतक के परिजनों को सूचना देकर बुलाया. होटल संचालक हिसामुद्दीन अंसारी ने बताया कि सुबह आठ बजे होटल के अन्य कर्मी मृतक के कमरे में पहुंचे, तो देखा कि रमजान बेड के नीचे मृत पड़ा था. मृतक रमजान शेख सुदामडीह थाना के चासनाला का रहने वाला था. देर शाम पुलिस कागजी कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को पोर्स्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. बुधवार को शव का पोस्टमार्टम होगा. होटल संचालक ने बताया कि मृतक एक साल से होटल में काम कर रहा था.सड़क हादसे में कोलकर्मी की मौत मामले में हाइवा मालिक व चालक पर केस
सिजुआ में बाघमारा एसडीपीओ कार्यालय के निकट सोमवार को सड़क हादसे में मृत पोखन भुईयां (51) के पुत्र संदीप कुमार की शिकायत पर हाइवा मालिक एवं चालक के खिलाफ मंगलवार को जोगता थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है. शिकायत में संदीप ने कहा है कि उनके पिता पोखन भुइयां कतरास क्षेत्र की वेस्ट मोदीडीह कोलियरी में कार्यरत थे. हाइवा (जेएच10सीवाइ-5281) से धक्का लगने से सोमवार को उनकी मौत हो गयी थी. मृतक लिलटेन अंगारपथरा का रहने वाला था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

