17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दादी के अंतिम संस्कार में पहुंचा पोता नहाने के दौरान दामोदर में डूबा

घनुडीह के वर्मा परिवार पर टूटा दुख का पहाड़, छाया मातम

जोड़ापोखर-घनुडीह.

सुदामडीह थाना अंतर्गत मोहलबनी मुक्ति धाम में सोमवार को अपनी दादी गीता देवी के दाह संस्कार में गया घनुडीह निवासी अनिल वर्मा का पुत्र 17 वर्षीय सूरज कुमार वर्मा दामोदर नदी में नहाने के दौरान डूब गया. उसके बाद दाह संस्कार में आये लोगों द्वारा अपने स्तर से नदी में उसकी खोजबीन की गयी. लेकिन, उसका कुछ पता नहीं चला. उसके बाद घटना की सूचना सुदामडीह पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर सुदामडीह पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय युवकों के सहयोग से सूरज की खोजबीन शुरू की गयी. लेकिन सफलता नहीं मिली. अंधेरा हो जाने के कारण खोजबीन करने का कार्य रोकना पड़ा.

कैसे घटी घटना :

दुर्गापुर घनुडीह बंद पेट्रोल पंप निवासी अनिल वर्मा ने बताया कि वह अपनी मां का अंतिम संस्कार करने मोहलबनी मुक्ति धाम आया था. उसमें उनका पुत्र सूरज, अन्य परिजन व मुहल्ले के लोग शामिल थे. मुखाग्नि के बाद सूरज अपने एक दोस्त रोहित कुमार के साथ नदी के उस पार दूसरे छोर पर नहाने चला गया. दोनों नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गये. उसमें उनका पुत्र सूरज डूब गया, जबकि उसका दोस्त रोहित किसी तरह से बच कर निकल गया. सूरज को डूबता देख रोहित शोर मचाने लगा. शोर सुनकर जब तक हमलोग वहां पहुंचे, वह डूब गया था. नदी में अपने स्तर से उसकी काफी खोजबीन की गयी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. घटना लगभग 2 30 बजे की है. घटना के बाद से रोहित भी सदमे में है. सुदामडीह पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस पहुंची और स्थानीय युवकों के सहयोग से नदी में उसकी खोजबीन शुरू की गयी. लेकिन समाचार लिखे जाने तक सफलता नहीं मिली है.

घटना से परिजनों में छाया मातम:

दाह संस्कार में पहुंचे लोगों ने कहा कि एक साथ दो घटना होने से परिवार में मातम छा गया है. सूरज दो भाई एक बहन है. भाई में वह छोटा है. सूरज का पूरा परिवार कुछ वर्ष से चंडीगढ़ में रहता है. जहां अनिल वर्मा, उसके बड़े पुत्र रोशन वर्मा प्राइवेट नौकरी करते हैं. चार दिन पूर्व ही अनिल की मां गीता देवी का निधन हो गया था. वह यहां अकेली रहती थी. परिजनों के चंडीगढ़ से आने के इंतजार में शव को फ्रीजर में रखा गया था. रविवार को ही सूरज अपने पूरे परिवार के साथ दादी की मौत पर घनुडीह पहुंचा था. घटना के बाद से सूरज की मां सुनीता देवी, बहन तमन्ना, भाई रोशन, पिता अनिल वर्मा समेत अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस संबंध मे सुदामडीह थाना के एसआइ मो अफरोज ने कहा कि अंधेरा होने के कारण खोजबीन में परेशानी हो रही थी. उसके कारण खोजबीन रोक देनी पड़ी. मंगलवार को पुन: खोजबीन की जायेगी. जरूरत पड़ने पर बाहर से गोताखोर बुलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें