28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

गैंगस्टर फहीम का बेटा इकबाल गिरफ्तार, रंगदारी के मामले में हुई है तीन साल कैद की सजा

गैंगस्टर फहीम खान के बेटे इकबाल खान को बैंक मोड़ पुलिस ने शनिवार को वासेपुर कमर मकदुमी रोड स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सजायाफ्ता इकबाल के खिलाफ कोर्ट ने अक्तूबर माह में वारंट जारी किया था.

धनबाद: गैंगस्टर फहीम खान के बेटे इकबाल खान को बैंक मोड़ पुलिस ने शनिवार को वासेपुर कमर मकदुमी रोड स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सजायाफ्ता इकबाल के खिलाफ कोर्ट ने अक्तूबर माह में वारंट जारी किया था. कुछ लोगों ने गिरफ्तारी का विरोध किया, पर उनकी चली नहीं.

गौरतलब है कि 21 मई 19 को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी श्रुति सोरेन की अदालत ने फहीम खान के पुत्र इकबाल खान, रज्जन खान, भाजे बंटी खान, प्रिंस खान,गोडविन खान व पूर्व पार्षद इम्तियाज खान को रमजान मंजिल नया बाजार निवासी सोहेब आलम से रंगदारी मांगने के आरोप मे तीन -तीन वर्ष की कैद एवं तीन-तीन सौ रुपये जुर्माना की सजा सुनायी थी.

इकबाल समेत अन्य ने अपील दायर कर फैसले को चुनौती दी थी. 21 सितंबर 2019 को जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम संजय कुमार की अदालत ने निचली अदालत द्वारा दिये गये सजा के आदेश को बहाल रखने का आदेश दिया था. इकबाल तब से फरार चल रहा था.

एक और रिश्तेदार को प्रिंस ने दी जान मारने की धमकी: फहीम खान के साले भोलू खान के पुत्र अकरम हुसैन को शुक्रवार की देर रात प्रिंस ने फोन कर जान मारने की धमकी दी है. अकरम ने इसकी शिकायत शनिवार को बैंकमोड़ थाने में की है. अकरम ने पुलिस को धमकी भरे कॉल का ऑडियो भी दिया है.

वासेपुर करीमगंज निवासी अकरम हुसैन ने अपने आवेदन में बताया कि 18 दिसंबर की रात 2.12 बजे उसके मोबाइल फोन पर प्रिंस खान ने कॉल किया. उसने जान से मारने की धमकी दी. कहा : नन्हे को मारा हूं. अब तुम्हारी बारी है. तुम्हें भी जान से मार डालूंगा. अकरम ने बताया कि छह दिसंबर को उसके भाई राजा खान को भी प्रिंस ने जान से मारने की धमकी दी थी. पूरा परिवार डरा हुआ है.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें