4.42 करोड़ से शहर की चार प्रमुख सड़कों का कालीकरण होगा. नगर निगम ने बिटूमिनस सड़क के लिए 4.42 करोड़ का टेंडर निकाला है. 10 मार्च को नगर निगम की वेबसाइट पर ऑन लाइन टेंडर फ्लॉट होगा. 26 मार्च तक टेंडर डालने की अंतिम तिथि है. 27 मार्च को टेंडर खुलेगा. निगम के अधिकारी के मुताबिक नया मोड़ वाया डी-नोबिली स्कूल वाया सिजुआ ऑफिस से स्टेडियम तक बिटूमिनस सड़क बननी है. इसके लिए 9660600 रुपये का प्राक्कलन तैयार किया गया है. राजकीय मध्य विद्यालय कुसुंडा से महेश किराना स्टोर जालान फैक्ट्री वाया खरिकाबाद हरिजन बस्ती तक 1.49 करोड़ का प्राक्कलन तैयार किया गया है. रहमतगंज से अंसारी नगर खवाजापुर हाउस और भारत चौक से कुम्हारपट्टी दास टोला वाया मंगुरी होटल तक 1.07 करोड़ का प्राक्कलन तैयार किया गया है. पॉलिटेक्निक मोर से बाइपास रोड वाया पटेल चौक से आरा मोड़ तक 90.28 लाख का प्राक्कलन है.
भवन प्रमंडल के नौ योजनाओं के लिए 15 को डाला जायेगा टेंडर :
भवन प्रमंडल की नौ योजनाओं के लिए टेंडर निकला है. 12 मार्च को विपत्र की बिक्री व 15 मार्च को टेंडर डाला जायेगा. साढ़े तीन लाख से लेकर 43 लाख तक की योजनाओं का टेंडर है. इसमें लगभग पचास फीसदी योजनाओं का काम एडवांस में ही कर लिया गया है. लिहाजा विपत्र की बिक्री से लेकर टेंडर डालने तक ठेकेदारों के बीच खूब टेंडर मैनेज का खेल होगा.74.77 लाख से 1132 चापाकल की होगी मरम्मत, टेंडर निकला :
नगर निगम ने 1132 चापाकलों की मरम्मत का टेंडर निकाला है. 21 मार्च तक टेंडर डालना है. सात मार्च को टेंडर ऑनलाइन फ्लोट किया जायेगा. 22 मार्च को टेंडर खुलेगा. जो संवेदक एल-1 होंगे, उन्हें काम अवार्ड किया जायेगा. जिस एजेंसी को काम मिलेगा, उसे एक साल तक मेंटेनेंस करना होगा. निगम अधिकारी के मुताबिक पांच ग्रुप में टेंडर निकाला गया है. 74.77 लाख का टेंडर है. पांच ग्रुप में अलग-अलग टेंडर निकाला गया है. वार्ड नंबर 01 से 08 में 122 चापाकल, वार्ड नंबर 09 से 19 में 311 चापाकल, वार्ड नंबर 20 से 26 में 222 चापाकल, वार्ड नंबर 27 से 33 में 161 चापाकल व 34 से 55 में 316 चापाकल की मरम्मत करना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है