धनबाद यार्ड के समीप हिल कॉलोनी को पुराना स्टेशन से जोड़ने वाले फुट ओवर ब्रिज का निर्माण हो रहा है. इसमें बंगला भट्ठा की ईंट का उपयोग हो रहा है. एफओबी के उतरने के बाद दोनों तरफ की जमीन पर इसी ईंट से फ्लोरिंग की जा रही है. चहारदीवारी में भी इसी ईंट का उपयोग किया जा रहा है. इसके ऊपर से प्लास्टर कर दिया गया. चहारदीवारी और जमीन का फ्लोर कितना मजबूत होगा, इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य में बंगला भट्ठा का निर्माण व उपयोग अवैध है. लेकिन रेलवे में इसका खुलेआम उपयोग हो रहा है. पुराना स्टेशन उतरने वाले साइड में शुरुआती स्टेप में भी इसी ईंट से जोड़ाई की गयी है.
सालों से चल रहा है निर्माण कार्य :
23 अगस्त 2020 को इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों की मौजूदगी में फुट ओवर ब्रीज के लिए लोहे का गार्डर चढ़ाने का काम शुरू हुआ. नये ओवरब्रिज की चौड़ाई तीन मीटर है. निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है. पुल के निर्माण में तकरीबन दो करोड़ 75 लाख खर्च किये जाने थे. बाद में हुए टेंडर में राशि बढ़कर तीन करोड़ के पार हो गयी. 2021 में इसे चालू होना है, अब जाकर इसका काम लगभग पूरा हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है