Dhanbad News :पूर्वी टुंडी प्रखंड क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के मोहलीडीह और चेपकिया गांव में चार डायरिया के मरीज पाये गये. सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मोहलीडीह गांव पहुंची और पीड़िता हिमानी मुर्मू और संगीता मुर्मू एंबुलेंस से सीएचसी टुंडी भेजा, जबकि एक मरीज का गोविंदपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. उकमा पंचायत अंतर्गत चेपकिया गांव से भी एक मरीज बहामनी मंझियान को सीएचसी टुंडी भेजा गया है. पिछले एक सप्ताह से रूपन पंचायत अंतर्गत धानारंगी गांव में लगभग चार दर्जन डायरिया मरीज मिले हैं. इनमें से ज्यादातर मरीज सीएचसी टुंडी में इलाजरत हैं. कुछ मरीज निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. इधर, धानारंगी गांव में शुक्रवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप किये हुए थी और ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच करती देखी गयी. स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉ शिवाजी यादव, एमपीडब्ल्यू ज्वाला पासवान, सुजीत कुमार, आनंद साव, उमेश महतो, शिबू रजक, जितेंद्र हांसदा, सीएचओ लक्ष्मी कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

