Dhanbad News: पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर-साहेबगंज मार्ग किनारे हातसारा के पास गुरुवार की शाम सात बजे अपराधियों ने हथियार के बल पर एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र से 25 हजार रुपये, मोबाइल व सीसीटीवी के डीबीआर लूट लिये. घटना के बाद अपराधी जामताड़ा की ओर फरार हो गये. सीएसपी संचालक इंतिखाब अंसारी ने बताया कि गुरुवार को निजी काम से गोविंदपुर गये थे. सीएसपी में भतीजा राशिद अंसारी था. शाम सात बजे तीन व्यक्ति एक काले रंग के स्कॉर्पियो से उतरे और अंदर गुस गये. तीनों के हाथ में हथियार (पिस्टल या कट्टा) था. अपराधियों ने पहले सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर खोल लिया. इसके बाद भतीजा मोबाइल तथा लगभग 25-30 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. सीएसपी से सटे एक मेडिकल स्टोर से मोबाइल लूट कर लिया. सूचना पाकर पूर्वी टुंडी थानेदार रवि कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और छानबीन की. थानेदार ने बताया कि अपराधियों ने लूटा गया मोबाइल पास के झांसी में फेंक दिया गया था, जिसे बरामद कर लिया गया है. उन्होंने 20 हजार रुपये व डीबीआर लूटने की बात कही है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

