Dhanbad News: धनबाद के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नावाडीह में चल रही दो दिवसीय 12वीं झारखंड राज्य सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में बोकारो और बालिका वर्ग में चतरा की टीम चैंपियन बनी. कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से आयोजित प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को हुए बालक वर्ग के फाइनल मैच में बोकारो की टीम(36 अंक) ने धनबाद की टीम(35 अंक) हरा दिया. वहीं कोडरमा एवं गढ़वा की टीम संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही. जबकि बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में चतरा की टीम(37 अंक) ने देवघर की टीम (31अंक) को पराजित किया. वहीं गढ़वा की टीम तृतीय स्थान पर रही. इस प्रतियोगिता में झारखंड के 22 जिले के 638 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. मौके पर मुख्य अतिथि विधायक मथुरा प्रसाद महतो एवं विशिष्ट अतिथि अरुण कुमार सिंह, कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष गोपाल ठाकुर, एसोसिएशन के मानद सचिव विपिन कुमार सिंह, मदन कुमार राय उपस्थित थे. पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि कबड्डी का खेल के माध्यम से कई उपलब्धियां हासिल कर खिलाड़ी अपने जिले, राज्य और देश का नाम रोशन कर सकते हैं. कहा कि कबड्डी खेल के विकास के लिए संघ को हर संभव मदद करेंगे. समारोह में एसोसिएशन के सचिव मुकेश कुमार सिंह, तेजनारायण, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, मदन महतो, बीसीसीएल के खेल प्रबंधक राजीव रंजन त्रिवेदी, आलोक कुमार, प्रद्युमन पांडेय, हैदर हुसैन, विक्की कुमार, सुविज्ञा, प्रकाशित मिंज, रेशम तारा, आशा कुमारी, प्रेम कुमार सहित अन्य खेलप्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है