बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत मेमको मोड़ के समीप शुक्रवार की रात हुई सड़क दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. बड़े वाहन के धक्के से कृषि बाजार के समीप के रहने वाले सुधीर यादव (45 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इलाज के लिए उन्हें एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया था. जहां कुछ देर में उनकी मौत हो गयी थी. शनिवार को बरवाअड्डा पुलिस ने मेमको व आस-पास का सीसीटीवी फुटेज खंगाला. एक स्थान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई है. इसमें दिख रहा है कि पहले एक ट्रक ने सुधीर को जोरदार टक्कर मारी. इससे वह जमीन पर गिर गए. वही दूसरा ट्रक उन्हें रौंदते हुए चला गया. इसी वजह से उनका दोनों पैर बुरी तरह कुचला गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है