9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा देने के मामले में बीआइटी सिंदरी देश के श्रेष्ठ 25 संस्थानों में शामिल

Jharkhand news, Dhanbad news : राज्य सरकारों को पोषित उच्च संस्थानों में स्टार्टअप कल्चर (Startup culture) को बढ़ावा देने वाली शिक्षण संस्थानों में बीआइटी सिंदरी (BIT Sindri) देश के टॉप 25 शिक्षण संस्थानों में शमिल है. पिछले दिनों केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय (Union Ministry of Human Resources) द्वारा शिक्षण में इस कल्चर को बढ़ावा देने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी (Atal Bihari Bajpai) के नाम पर शुरू हुई नयी रैकिंग व्यवस्था अटल रैकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशन ऑन इनोवेशन एचिवमेंट (Atal Ranking of Institution on Innovation Achievement) के तहत संस्थान को देश के टॉप संस्थानों में शामिल किया गया है. संस्थान को छठे से 25वें स्थान के बीच शामिल किया गया है.

Jharkhand news, Dhanbad news : धनबाद (अशोक कुमार) : राज्य सरकारों को पोषित उच्च संस्थानों में स्टार्टअप कल्चर (Startup culture) को बढ़ावा देने वाली शिक्षण संस्थानों में बीआइटी सिंदरी (BIT Sindri) देश के टॉप 25 शिक्षण संस्थानों में शमिल है. पिछले दिनों केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय (Union Ministry of Human Resources) द्वारा शिक्षण में इस कल्चर को बढ़ावा देने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी (Atal Bihari Bajpai) के नाम पर शुरू हुई नयी रैकिंग व्यवस्था अटल रैकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशन ऑन इनोवेशन एचिवमेंट (Atal Ranking of Institution on Innovation Achievement) के तहत संस्थान को देश के टॉप संस्थानों में शामिल किया गया है. संस्थान को छठे से 25वें स्थान के बीच शामिल किया गया है.

एमएचआरडी से मिला है थ्री स्टार

संस्थान की सफलता में वहां स्थित अटल बिहारी बाजपेयी इनोवेशन लैब की भूमिका सराहनीय रही है. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल (Institute Innovation Council) द्वारा पहले ही परिसर में स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा देने के लिए थ्री स्टार रेटिंग (Three star rating) दी गयी है. संस्थान का स्टार्टअप सेल (Startup cell) पूरे राज्य के युवाओं के बीच अपना अलग पहचान बनाने में सफल रही है. अब तक 25 से अधिक आईडिया के लिए संस्थान के छात्रों के साथ बाहर के युवाओं ने यहां के इनोवेशन लाइव में रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें से 10 आईडिया को काफी सराहना मिली है. इनमें से 4 आईडिया को अटल बिहारी बाजपेयी इन्नोवेशन लाइव की स्टेट एजुकेशन बोर्ड से 15 से 24 लाख रुपये तक की सीड मनी के लिए चयनित किया गया है. इन स्टार्टअप इस राशि में से कुछ हिस्सा उपलब्ध करा दी गयी है.

इन आइडिया को मिल रही है सीड मनी

बीआईटी सिंदरी के ही सिविल इंजीनियरिंग विभाग (Civil engineering department) के छात्र करण राज मेहता (Karan Raj Mehta) की आईडिया को अटल बिहारी बाजपेयी इनोवेशन लाइव की स्टेट एजुकेशन बोर्ड द्वारा सीड मनी के लिए चयन किया गया है. करण की आईडिया आमलोगों को घर बैठे डॉक्टरों का अपॉइंटमेंट लेने में मदद कर रही है. धनबाद एवं उसके आसपास के जिलों में आमलोग करण के इस एप का इस्तेमाल कर रहे हैं. करण के अनुसार, उनके ऑनलाइन सेवा से धनबाद के अधिकतर प्राइवेट अस्पताल और निजी तौर पर ऐक्टिस करने वाले 250 से अधिक डॉक्टर जुड़े हुए हैं.

Also Read: ग्लोबल स्लोडाउन के बीच IIT-ISM और BIT सिंदरी के करीब 377 छात्रों का जॉब प्लेसमेंट, 43 लाख से अधिक का मिला पैकेज
छोटे शहर के छात्रों को करते हैं मदद

संस्थान के माइनिंग इंजीनियरिंग (Mining engineering) के छात्र दिव्यांशु सिन्हा (Divyanshu Sinha) के स्टार्टअप छोटे शहर से आनेवाले युवाओं को मेडिकल और इंजीनियरिंग के अलावा अन्य क्षेत्रों में उपलब्ध करियर की जानकारी उपलब्ध कराता है. उनका स्टार्टअप काउंसलिंग के माध्यम से युवाओं की क्षमता का पता कर उन्हें उसी क्षेत्र में करियर बनाने में मदद करता है. दिव्यांशु का कार्यक्षेत्र अभी पूरा झारखंड है, लेकिन वे जल्द ही देश भर में अपने कारोबार को फैलाने में लगे हुए हैं.

स्ट्रीट लाइट दूर से होंगे नियंत्रित

सिंदरी के रहने वाले एक युवक पंकज कुमार की कंपनी एबीवीआआईएल को बीआईटी सिंदरी के इनक्यूबेशन लाभ में जगह मिली है. पंकज कुमार की आईडी दूर से ही इट स्मार्ट मीटर एवं स्ट्रीट लाइट को नियंत्रित करती है. उनकी यह सेवा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित है.

इनोवेटिव आईडिया को प्रमोट करती है इनक्यूबेशन लैब : निदेशक

संस्थान के निदेशक प्रो डीके सिंह (Prof DK Singh) के अनुसार, संस्थान के प्रयासों को अब राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने लगी है. उनके संस्थान में स्थित इनक्यूबेशन लैब ना सिर्फ अपने छात्रों को, बल्कि पूरे राज्य के युवाओं के इनोवेटिव आईडिया को प्रमोट करती है. संस्थान सिर्फ यही तक नहीं रुकती है, बल्कि इन युवाओं के आईडिया को बाजार उपलब्ध कराने और फंडिंग कराने में भी मदद करती है.

स्टार्टअप कल्चर से युवाओं को मिल रहा लाभ : चेयरमैन, स्टार्टअप सेल

संस्थान के स्टार्टअप सेल के चेयरमैन डॉ प्रकाश कुमार के अनुसार, बीते दो वर्षों के दौरान संस्थान मेंं स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं. इसका लाभ संस्थान के छात्रों के साथ बाहर के युवाओं को भी मिल रहा है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें