धनबाद के डीआरएम चौक पर स्थित डॉ भीम राव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहेब की जयंती मनायी. मौके पर झारखंड के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, धनबाद विधायक राज सिन्हा, बाघमारा के विधायक शत्रुघ्न महतो व भाजपा एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव ने माल्यार्पण कर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बाबा साहेब ने दलितों व वंचितों के उत्थान के लिए आजीवन कार्य किया. कमजोर वर्गों के वह जनप्रिय नायक व संघर्ष के प्रतिक पुरुष थे. लेकिन उनके योगदान व विरासत के साथ बड़ा अन्याय हुआ. उन्हें सिर्फ एक दलित नेता के रूप में सीमित कर दिया गया. जबकि वह एक बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे.
बाबा साहेब के सपनों को पूरा कर रहे प्रधानमंत्री : राज सिन्हा
धनबाद विधायक राज सिन्हा ने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. कहा कि बाबा साहेब के विकसित भारत के सपने को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार पूरा कर रही है. बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने कहा कि बाबा साहेब एक महान संस्थान निर्माता थे. हमें उनके बताये मार्ग पर चलने की आवश्यकता है. मौके पर भाजपा एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव, संजीव अग्रवाल, रमेश राही, मानस प्रसुन, वीरेंद्र हांसदा, पंकज सिन्हा, रूपेश सिन्हा, किशोर मंडल व राजाराम दत्ता, संजय कुशवाहा, मनोज सिंह, सनी रवानी, मनोज मालाकार, गोविंद राउत, सरवन झा, उमेश सिंह, नरेंद्र त्रिवेदी, टुन्ना सिंह, रवि सिन्हा, राजू मालाकार, बबलू फरीदी, प्रमोद अग्रवाल, मनोज रिंकू, नीरज सिन्हा समेत बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है