29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbad news : विश्वकर्मा पूजा को लेकर चमका ऑटो बाजार

विश्वकर्मा पूजा को लेकर ऑटो बाजार में तेजी आ गयी है. त्योहार को लेकर फोर व टू व्हीलर गाड़ियों की अच्छी बुकिंग हुई है. 15 सितंबर तक लगभग 860 टू व्हीलर व 325 फोर व्हीलर की बुकिंग हो चुकी है. बुकिंग अभी भी चल रही है.

मुख्य संवाददाता, धनबाद.

विश्वकर्मा पूजा को लेकर ऑटो बाजार में तेजी आ गयी है. त्योहार को लेकर फोर व टू व्हीलर गाड़ियों की अच्छी बुकिंग हुई है. 15 सितंबर तक लगभग 860 टू व्हीलर व 325 फोर व्हीलर की बुकिंग हो चुकी है. बुकिंग अभी भी चल रही है. 17 सितंबर तक कुछ और गाड़ियों की भी डिलेवरी दी जायेगी. इधर ऑटोमोबाइल कंपनियां भी तरह-तरह के लुभावने ऑफर दे रही हैं. कोई एक्सचेंज ऑफर तो कोई फ्री एसेसरीज तो कोई विशेष डिस्काउंट दे रहे हैं.

कुछ मॉडल की लंबी वेटिंग :

ऑटोमोबाइल सेक्टर में कुछ मॉडल की लंबी वेटिंग चल रही है. मारुति की ग्रांड विटारा, एक्सक्रॉस की खूब मांग है. वहीं डिजायर, अर्टिका, बोलेनो की अच्छी बुकिंग है. हुंडई की क्रेटा, वेन्यू की खूब डिमांड है. इसके अलावा एक्सटर आदि मॉडल की भी बुकिंग है. महिंद्रा की एक्सयूवी थ्री एक्सो के विभिन्न मॉडल की दो से छह माह की वेटिंग है. स्कॉर्पियो एन की अच्छी डिमांड है. टोयटा की इनोवा, फॉरच्यूनर व हाईक्रॉस की खूब मांग है. इसके अलावा टाटा, रिनॉल्ट व कीया के वाहनों की भी अच्छी डिमांड है.

टू व्हीलर की बुकिंग :

हीरो : 150, होंडा : 280, टीवीएस : 250, बजाज : 180

नोट : इनफिल्ड व बैटरी गाड़ियों की भी अच्छी बुकिंग है.

फोर व्हीलर :

मारुति : 125, महिंद्रा : 100, हुंडई : 70, टोयटा : 30

नोट : रिनॉल्ट व कीया की अच्छी बुकिंग है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें