कुएं में ब्लीचिंग डलवाते स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी. Dhanbad News: जामताड़ा से थलुआडीह आये मेहमान की मौत डायरिया से नहीं हुई थी Dhanbad News: पूर्वी टुंडी के रघुनाथपुर पंचायत के दो गांवों रघुनाथपुर व थलुआडीह में डायरिया फैलने की सूचना पर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम उक्त दोनों गांव पहुंची और दवा वितरण किया. गांवों के कुओं में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया. रघुनाथपुर गांव में गुरुवार को डायरिया का एक नया मरीज पाया गया, जिसे जांच करते हुए आवश्यक दवा दी गयी. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्पष्ट किया कि थलुआडीह गांव में आये हुए मेहमान की मौत डायरिया से नहीं हुई थी. उक्त मेहमान कालीदास किस्कू के साला बोदीनाथ मुर्मू ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को बताया कि सोमवार की रात उसने शराब का सेवन किया था, जिसके बाद पेट दर्द की शिकायत हुई थी. अगले दिन उसने अपने गांव चलना (जामताड़ा) पहुंचकर जडी़-बुटी की दवा ली थी, जिससे तबीयत बिगड़ी और मौत हो गयी थी. इधर, डायरिया की शिकायत के बाद मंगलवार को एसएनएमएमसीएच में भर्ती हुए तीनों मरीजों को छुट्टी नहीं मिली है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. टीम में मुख्य रूप से जिला महामारी पदाधिकारी डॉ रितुराज अग्रवाल, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विकास राणा, रवीश चंद्र सिन्हा, राजेन्द्र किस्कू, सुजीत कुमार, रीता दत्ता, सुरेश टुडू, राम अशीष पासवान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

