बाद में अलकडीहा ओपी पुलिस को सौंप दिया था. आरोपी की पहली पत्नी ने सुरूंगा पंचायत के पंचों से उसकी 23 वर्षीया विवाहिता पुत्री से दुष्कर्म करने का आरोप अपने पति व सौतेले बेटे पर लगाया था. पंचायती में लोगों ने आरोपी की पिटाई कर दी थी. इस दौरान आरोपी सौतेला बेटा मौके से फरार हो गया. आज पुलिस ने पीड़िता का धनबाद कोर्ट में 164 का बयान कराया.
दुष्कर्म मामले का अनुसंधान कर रहे सअनि रूप सिंह मुंडरी ने आरोपी के फरारी के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. इधर, सुरूंगा पंचायत में आज यह चरचा जोरों पर रही कि आरोपी राधेश्याम गांव-समाज से काफी भयभीत है. आत्मग्लानी में आत्महत्या भी कर सकता है. सुरूंगा पंचायत की मुखिया ललिता देवी ने कहा कि पुलिस की लापरवाही से आरोपी भाग निकला है.

