अलकडीहा. अपनी सौतेली बेटी से दुष्कर्म करने का आरोपी राधेश्याम कुंभकार शुक्रवार की सुबह अलकडीहा ओपी से फरार हो गया. वह शौच जाने के बहाने थाना के मुंशी को चकमा देकर रफ्फू-चक्कर फरार हो गया. सुरूंगा पंचायत निवासी राधेश्याम व उसके बेटे को लोगों ने गुरुवार की रात पकड़ कर जमकर पिटाई की थी. बाद […]
अलकडीहा. अपनी सौतेली बेटी से दुष्कर्म करने का आरोपी राधेश्याम कुंभकार शुक्रवार की सुबह अलकडीहा ओपी से फरार हो गया. वह शौच जाने के बहाने थाना के मुंशी को चकमा देकर रफ्फू-चक्कर फरार हो गया. सुरूंगा पंचायत निवासी राधेश्याम व उसके बेटे को लोगों ने गुरुवार की रात पकड़ कर जमकर पिटाई की थी.
बाद में अलकडीहा ओपी पुलिस को सौंप दिया था. आरोपी की पहली पत्नी ने सुरूंगा पंचायत के पंचों से उसकी 23 वर्षीया विवाहिता पुत्री से दुष्कर्म करने का आरोप अपने पति व सौतेले बेटे पर लगाया था. पंचायती में लोगों ने आरोपी की पिटाई कर दी थी. इस दौरान आरोपी सौतेला बेटा मौके से फरार हो गया. आज पुलिस ने पीड़िता का धनबाद कोर्ट में 164 का बयान कराया.
पुलिस पर लापरवाही का आरोप : राधेश्याम कुंभकार को पकड़ने के लिए अलकडीहा पुलिस ने आज अलकडीहा, सुरूंगा, पहाड़ीगोड़ा आदि जगहों पर छापामारी की. वह पकड़ में नहीं आ सका है.
दुष्कर्म मामले का अनुसंधान कर रहे सअनि रूप सिंह मुंडरी ने आरोपी के फरारी के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. इधर, सुरूंगा पंचायत में आज यह चरचा जोरों पर रही कि आरोपी राधेश्याम गांव-समाज से काफी भयभीत है. आत्मग्लानी में आत्महत्या भी कर सकता है. सुरूंगा पंचायत की मुखिया ललिता देवी ने कहा कि पुलिस की लापरवाही से आरोपी भाग निकला है.
दुष्कर्म व हाजत से भागने की प्राथमिकी
आरोपी पर दुष्कर्म करने व हाजत से फरार होने का मामला दर्ज किया जायेगा. फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलकडीहा पुलिस छापामारी कर रही है.
एए मुर्मू, ओपी प्रभारी, अलकडीहा