धनबाद : ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2017 की परीक्षा में आइआइटी आइएसएम, धनबाद के स्टूडेंट्स का बेहतर प्रदर्शन रहा है. संस्थान के कई विद्यार्थियों को इसमें सफलता मिली है. माइनिंग एवं पेट्रोलियम इंजीनियरिंग ब्रांच के स्टूडेंट्स का प्रदर्शन शानदार रहा. माइनिंग में अभय कुमार को ऑल इंडिया रैंक चार एवं शुभम चौधरी को रैंक छह मिला है. वहीं पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में आशीर्वाद चौधरी को ऑल इंडिया रैंक तीन एवं अंकित कुमार वर्मा को रैंक नौ मिला है.
संस्थान के कई स्टूडेंट्स ने टॉप टेन के अंदर रैंक लाकर आइआइटी आइएसएम, धनबाद का नाम रोशन किया है. वहीं बीआइटी सिंदरी के स्टूडेंट्स ने भी बेहतर सफलता हासिल कर संस्थान का नाम रोशन किया है. यहां माइनिंग ब्रांच के सुजीत कुमार को दूसरा रैंक मिला है.
संदीप कुमार सिंह को 175 रैंक
न्यू कॉलोनी, सरायढेला निवासी संदीप कुमार सिंह को गेट 2017 की परीक्षा में इलेक्ट्रिकल में 175 रैंक मिला है. वह बीआइटी मेसरा में इलेक्ट्रिकल ब्रांच का पास आउट छात्र है. उसका गेट स्कोर 831 है. पिता कामेश्वर सिंह बीसीसीएल में कार्यरत हैं. मां आशा सिंह गृहिणी हैं. संदीप की स्कूलिंग डीएवी कोयलानगर से हुई. वह इंजीनियरिंग सर्विसेज में सफलता चाहते हैं.

