जिले में हाइपरटेंशन व डायबिटीज के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार 19 दिनों में जिले के विभिन्न जगहाें से हाइपरटेंशन के 5033 व डायबिटीज के 3390 मरीज की पहचान हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में 20 फरवरी से हाइपरटेंशन व डायबिटीज के नये मरीजों की पहचान के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग ड्राइव शुरू किया गया है. 31 मार्च तक चलने वाले इस स्पेशल ड्राइव के दौरान जिले में कुल 11 लाख लोगों की स्क्रीनिंग का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. 19 दिन चले स्पेशल ड्राइव में बड़ी संख्या में हाइपरटेंशन व डायबिटीज के नये मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के कान खड़े हो गये हैं. अबतक के ड्राइव में प्राप्त आंकड़ों को देखते हुए सिविल सर्जन ने सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर के प्रभारियों को जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया है.
दोनों बीमारियों से ग्रसित 1251 मरीज मिले :
जिले के विभिन्न आरोग्य आयुष्मान मंदिर में चल रहे स्पेशल स्क्रीनिंग ड्राइव के दौरान 19 दिनों में हाइपरटेंशन व डायबिटिज, दोनों रोग से ग्रसित कुल 1251 मरीजों की पहचान हुई है.30 से 40 वर्ष के लोगों की संख्या अधिक :
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि स्पेशल स्क्रीनिंग ड्राइव के दौरान हाइपरटेंशन व डायबिटीज रोग से ग्रसित मरीजों में ज्यादातर 30 से 40 वर्ष के बीच के लोग शामिल है. अबतक हुई स्क्रीनिंग में 30 से 40 वर्ष के बीच के 2022 व डायबिटीज के 1880 नये मरीज मिले हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है