Dhanbad News: गोमो आरपीएफ व रेल पुलिस ने बुधवार को 12801 अप पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के जनरल कोच से करीब 25 किलो गांजा जब्त किया. इस दौरान एक महिला गिरफ्तार की गयी. कार्रवाई के समय हाफ पैंट पहना एक व्यक्ति भागने में सफल रहा. जब्त गांजा की अनुमानित कीमत तीन लाख 75 हजार रुपये बतायी जा रही है. आरपीएफ की टीम गुप्त सूचना पर बुधवार की सुबह चंद्रपुरा पहुंची. नेतृत्व इंस्पेक्टर संतोष कुमार झा कर रहे थे. चंद्रपुरा स्टेशन पर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के इंजन से दूसरे नंबर के जनरल कोच में टीम सवार हो गयी. ट्रेन के खुलते ही टीम ने यात्रियों के सामान की जांच शुरू कर दी. इधर, गोमो स्टेशन पर रेल थाना प्रभारी शाहजहां खान तथा आरपीएफ के अधिकारी दल-बल के साथ मौजूद थे. जांच के दौरान आरपीएफ ने ट्रेन से एक ट्रॉली बैग, दो पिट्ठूू बैग तथा एक थैला बरामद किया. उसमें 25 किलो गांजा मिला. पुलिस ने मौके से मानिनी नायक (34) को गिरफ्तार कर लिया. मानिनी ओडिशा के गजपति जिले के मोहना के निवासी गोमेश नायक की पत्नी है. धनबाद के कार्यपालक दंडाधिकारी लाल बाल किशोर नाथ शाहदेव की मौजूदगी में जब्ती सूची तैयार की गयी. इंस्पेक्टर संतोष कुमार झा ने बताया कि मामला गोमो रेल थाना में दर्ज होगा. कार्रवाई टीम में सब इंस्पेक्टर साकिब आलम, आलोक आनंद, राधा कुमारी, एएसआइ प्रभात कुमार, एके बारीक, विनोद सिंह, अमित कुमार आदि शामिल थे.
प्रति ट्रिप मिलते हैं 5000 रुपये
गिरफ्तार मानिनी नायक के पास से आरपीएफ ने भुवनेश्वर से डेहरी ऑन सोन तक का एक टिकट तथा मोबाइल बरामद किया. जब्त गांजा पुरी से डेहरी ऑन सोन भेजा जा रहा था. महिला ने पूछताछ के दौरान आरपीएफ को बताया कि गांजा पुरी से ट्रेन में चढ़ाया गया था. उसे रास्ता खर्च एक हजार रुपये मिला था. उसने पुलिस को बताया कि एक ट्रिप गांजा पहुंचाने पर पांच हजार रुपये मिलते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

