36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बालू लदीं 17 गाड़ियां जब्त, 10 लोग पकड़ाये, वाहन मालिक व चालक समेत 24 पर प्राथमिकी

बराकर नदी से अवैध बालू खनन कर ढुलाई को रोकने के लिए खनन विभाग के साथ-साथ पूर्वी टुंडी पुलिस रेस है. पुलिस ने गोविंदपुर-साहेबगंज सड़क पर शनिवार की देर रात से रविवार सुबह तक छापेमारी अभियान चला कर बालू लदे तीन ट्रक, दो-दो ट्रैक्टर व हाइवा व एक 407 वाहन पकड़ा

पूर्वी टुंडी : बराकर नदी से अवैध बालू खनन कर ढुलाई को रोकने के लिए खनन विभाग के साथ-साथ पूर्वी टुंडी पुलिस रेस है. पुलिस ने गोविंदपुर-साहेबगंज सड़क पर शनिवार की देर रात से रविवार सुबह तक छापेमारी अभियान चला कर बालू लदे तीन ट्रक, दो-दो ट्रैक्टर व हाइवा व एक 407 वाहन पकड़ा. अभियान में पांच चालक भी पकड़ाये. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद थाना में कई वाहनों के मालिक सेटिंग-गेटिंग के लिए चक्कर लगाते देखे गये, लेकिन थाना प्रभारी ने उनकी बात नहीं सुनी.

सोने की चेन पहने हुए एक वाहन के मालिक मे पुलिस से कहा कि वह गरीब है. कमा कर खाने दीजिए नहीं तो बच्चे भूखे मर जायेंगे. मालूम हो कि प्रभात खबर में शनिवार को ‘बराकर से माफिया लूट रहे सोना’ शीर्षक से खबर छपने के बाद प्रशासन रेस है. शुक्रवार को भी पुलिस ने चार बालू लदे ट्रैक्टर पकड़े थे. अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी कमलनाथ मुंडा कर रहे थे.

जब्त हुए वाहन : ट्रैक्टर जेएच 10बीजी 6020 व जेएच10एवी 1418, ट्रक एचआर38बी 2188, बीआर19ए 7770 व बीआर17जी-7900, 407 संख्या-जेएच10बीजे-7239 तथा हाइवा संख्या जेएच10एपी-8361 व जेएच10एस-5627 जब्त किये गये.

मनियाडीह में तीन ट्रैक्टर जब्त

टुंडी. मनियाडीह पुलिस ने सर्रा में छापेमारी कर रविवार को अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर जब्त किया. तीनों ट्रैक्टर में सर्रा से बालू लोड किया गया था. थानेदार संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम गश्ती में जा रही थी. इसी दौरान सर्रा-मनियाडीह पथ में सर्रा के पास बालू लदे ट्रैक्टर आ रहे थे. पुलिस को देखते हुए ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़ कर भाग गये. तीनों ट्रैक्टर को मनियाडीह थाना लाया गया.

इसकी सूचना खनन विभाग को दी गयी है. मालूम रहे कि फिलहाल नदी से बालू उठाव पर रोक है. सर्रा समेत पश्चिमी टुंडी के किसी भी घाट की नीलामी नहीं हुई है. इसके बाद भी सर्रा में बालू स्टॉक की स्वीकृति देने सवाल खड़ा करता है. पश्चिमी टुंडी के गुलियाडीह घाट पर हमेशा बालू लोडिंग की जाती है.

निरसा में मिले बालू लदे चार वाहन

निरसा. पुलिस शनिवार शाम को गश्ती के दौरान जोगीतोपा पगला मोड़ से सहराज रास्ते पर बने बैरियर के नजदीक चार बालू लदे वाहनों को जब्त किया. इसमें हाइवा संख्या जेएच10ए-3367, दो ट्रक संख्या एनएलडी01के-5044, बीएचवाइ-9523 व 407 संख्या जेएच10वाइ-3419 शामिल हैं.

पुलिस ने हाइवा चालक रोहित महतो, मालिक परमेश्वर प्रसाद साहू, ट्रक चालक हीरू रवानी, नवीन प्रसाद साहू व टाटा 407 के चालक मनोज महतो को पकड़ा. नेतृत्व क रहे थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने कहा कि 10 जून से 15 अक्तूबर तक बालू का उठाव नहीं करना है. किसी भी वाहन में बालू उठाव का कागजात नहीं मिला. सभी पर माइनिंग एक्ट के तहत केस किया गया है.

जहाजटांड़ दामोदर घाट पर बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त

भौंरा. सिंदरी डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा और झरिया सीओ राजेश कुमार ने जहाजटांड़ स्थित दामोदर नदी घाट पर रविवार को छापेमारी कर दो ट्रैक्टर जेएच 10बीक्यू 4522 व जेएच 094 2659 जब्त किये. दोनों वाहनों पर बालू लदा था. ट्रैक्टर भौंरा ओपी के सुपुर्द कर दिया गया है. कार्रवाई के दौरान वाहन चालक फरार हो गये.

जहाजटांड़, काली मेला और सुदामडीह घाट पर प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टरों पर शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक दामाेदर नदी से बालू लोड किया जाता है. क्षेत्रीय पुलिस अवैध गतिविधि से पूरी तरह वाकिफ होती है, किंतु कार्रवाई नहीं करती. जानकार बताते हैं कि जीतपुर का एक बालू माफिया क्षेत्र से गुजरने वाले सभी ट्रैक्टर का बालू खरीद कर स्वयं ऊंचे दाम पर बेच देता है.

यदि कोई ट्रैक्टर मालिक उसे बालू देने से मना करता है, तो पुलिस या माइनिंग विभाग को सूचना देकर उसका ट्रैक्टर जब्त करवा देता है. बालू माफिया 500-600 रुपया में बालू खरीद कर उसे 1000 रुपया प्रति ट्रैक्टर तक बेचता है. यह बालू जीतपुर काली मंदिर के पास स्टॉक किया मिल जायेगा. भौंरा ओपी प्रभारी कालिका राम ने कहा कि दो ट्रैक्टर जब्त किये गये हैं. मामला दर्ज किया गया है. आगे भी बालू तस्करी के खिलाफ छापेमारी जारी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें