शहर के एक होटल की स्टाफ रही मनीषा हांडा की मौत के मामले में राजू सिंह व गणोश सिंह की गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है. एफआइआर दर्ज होने के बाद डीएसपी ने अपने सुपरविजन में जहर खिलाकर मनीषा की मौत की पुष्टि की है. एसपी ने रिपोर्ट टू में डीएसपी के सुपरविजन के आधार पर अनुसंधानकर्ता को कार्रवाई का निर्देश दिया है. मामले में नामजद राजू सिंह और गणोश सिंह को गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है. राजू एक होटल का तथा गणोश एक सिनेमा हॉल का कर्मचारी है.
Advertisement
होटल व सिनेमा हॉल कर्मी की गिरफ्तारी का आदेश
शहर के एक होटल की स्टाफ रही मनीषा हांडा की मौत के मामले में राजू सिंह व गणोश सिंह की गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है. एफआइआर दर्ज होने के बाद डीएसपी ने अपने सुपरविजन में जहर खिलाकर मनीषा की मौत की पुष्टि की है. एसपी ने रिपोर्ट टू में डीएसपी के सुपरविजन के आधार […]
मनीषा को नौ अक्तूबर, 2013 को बेहोशी की हालत में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. राजू व गणोश ने ही मनीषा को अस्पताल में भर्ती कराया था. मनीषा के पति विनय हांडा ने राजू सिंह, गणोश सिंह व अशोक सिंह के खिलाफ धनबाद थाना में पत्नी को जहर देकर मारने का आरोप लगाया था. पुलिस अनुसंधान में अशोक के खिलाफ साक्ष्य नहीं मिला. पुलिस ने अशोक को क्लीन चीट दे दी. पीएमसीएच अस्पताल के रिकॉर्ड, मृतका के पति व गवाहों के बयान के आधार पर केस को सत्य करार दिया गया है.
कौन थी मनीषा
मनीषा की शादी भूली निवासी विनय हांडा से हुई थी. विनय मूलत: छतीसगढ़ के रहने वाले हैं. मनीषा का पति से विवाद चल रहा था. उसने अपने पति के खिलाफ प्रताड़ना की शिकायत महिला थाना में की थी. मनीषा अपनी मां के घर रहती थी. इस बीच वह शहर के एक होटल में नौकरी करने लगी. कुछ दिन बाद होटल की नौकरी छोड़ दी. वह धनबाद में ही रहने लगी. एफआइआर के अनुसार पति विनय हांडा ने खोजबीन की तो पता चला कि मनीषा गणोश सिंह के पास है. वह खोजबीन करते हुए पहुंचा तो वहां से गाली-गलौज व मारपीट कर भगा दिया गया. मनीषा ने भी घर आने से इनकार कर दिया. फोन से बात करने पर विनय को गणोश ने बताया कि मनीषा राजू के पास है. मनीषा ने आठ नवंबर को अपनी मां व भाई को फोन कर बताया कि वह घर आना चाहती है. दो बजे दिन तक घर आ जायेगी. गणोश, राजू व अशोक निकलने नहीं देता है. फिर फोन करने पर गणोश ने उसके भाई को बताया कि बहन पीएमसीएच में है. घर के लोग पहुंचे तो मनीषा की मौत हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement