धनबाद डाक मंडल के नये वरीय डाक अधीक्षक (एसएसपी) रूपक कुमार सिन्हा ने सोमवार को पदभार संभाल लिया. उन्हें निवर्तमान वरीय डाक अधीक्षक उत्तम कुमार सिंह ने पदभार ग्रहण कराया. पदभार संभालने के बाद श्री सिन्हा ने कहा कि वह पहले भी कुछ माह के लिए धनबाद में काम कर चुके हैं. उनकी पहली प्राथमिकता धनबाद व बोकारो जिले के लोगों को बेहतर, सुचारु और समयबद्ध डाक सेवा उपलब्ध कराना है. डाक विभाग केवल पत्र वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि बैंकिंग, बीमा, आधार व डिजिटल सेवाओं के माध्यम से आम जनता से सीधे जुड़ा है. इन सभी सेवाओं को और मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. आने वाले समय में डाकघरों में आधुनिक सुविधाएं बढ़ायी जायेंगी. वहीं ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के बीच सेवा गुणवत्ता के अंतर किया जायेगा. मौके पर डीएसपी रितेश कुमार, इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सहित डाक विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
जिले में जल्द खुलेगा नेक्स्ट जनरेशन पोस्ट ऑफिस
एसएसपी श्री सिन्हा ने बताया कि वह इससे पहले रांची में एसएसपी के पद पर कार्यरत थे. उन्होंने युवाओं को आकर्षित करने के लिए आइआइएम रांची में संस्थान के छात्रों के सलाह पर नेक्स्ट जनरेशन पोस्ट ऑफिस सह जेन-जी पोस्ट ऑफिस की शुरुआत की. इसी तर्ज पर धनबाद में भी एक नया नेक्स्ट जनरेशन सह जेन-जी पोस्ट ऑफिस खोला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

