13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राम जानकी कॉरिडोर से चमकेगा मोतिहारी, 40 गांवों से होकर गुजरेगी, विराट रामायण मंदिर का भी होगा दर्शन

Ram-Janki Corridor: अयोध्या से जनकपुर को जोड़ने वाले रामजानकी मार्ग के निर्माण की तैयारी तेज हो गई है. NHAI ने पूर्वी चंपारण समेत कई जिलों के गांवों की सूची जारी की है. यह फोर लेन सड़क पर्यटन और स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देगी.

Ram-Janki Corridor, सच्चिदानंद सत्यार्थी, मोतिहारी: राम की जन्मभूमि अयोध्या से भाया गोपालगंज मोतिहारी शिवहर-सीतामढ़ी होकर मां सीता की जन्मभूमि जनकपुर को जोड़ने वाली रामजानकी मार्ग में पूर्वी चंपारण के 40 गांव शामिल होंगे. इसको लेकर एनएचएआइ ने पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी जिलों के गांवों की सूची जारी कर दी है.

एलामेंट को मंजूरी

रामजानकी मार्ग में मशरख, चकिया, शिवहर, सीतामढ़ी, भीठामोर फोन लेन एन 27 ए और NH 227 का 127 किमी लंबाई में निर्माण कार्य 2026 से शुरू हो जायेगा. फिलहाल इस सड़क के एलामेंट को मंजूरी मिलने के बाद कंसलटेंट को डीपीआर बनाने की जिम्मेवारी दी गयी है. रामजानकी मार्ग का फोर लेन निर्माण करीब 240 किमी लंबाई में अयोध्या से सीतामढ़ी-नेपाल सीमा तक करने की योजना है.

कहां से कहां तक जाएगी

यह बिहार-यूपी सीमा के पास मेहरौना घाट से शुरू होकर सीवान, पूर्वी चंपारण होकर भीठामोड़ सीतामढ़ी तक जायेगी. पूर्वी चंपारण में केसरिया सीमा में प्रवेश कर विश्व के सबसे बड़े रामायण मंदिर कैथवलिया को जोड़ेगी. इससे अयोध्या से जनकपुर और जनकपुर से अयोध्या जाने-आने वालों को सहूलियत होगी. बीच में लोग विराट रामायण मंदिर का भी दर्शन कर सकेंगे. इससे जिले के पर्यटन के साथ रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा.

पूर्वी चंपारण के इन गांवों से गुजरेगी रामजानकी पथ

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निदेशक कमलेश कुमार सिंह के जारी पत्र के अनुसार जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को सक्षम पदाधिकारी भूमि अर्जन नामित किया गया है. पूर्वी चंपारण के गांवों में केसरिया के ढेकहां, सुंदरपुर वन व टू, ताजपुर पटखौलिया, मनोहर छपरा, खापराज, केसरिया, पदमन छपरा,हमीदपुर पूर्वी, फलतकिया, बैशखवा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

कल्याणपुर व चकिया प्रखंड के गांव

राजपुर, बहुआरा हरिवंश, मठ गोवर्धन, सिसवा नरसिंह, कैथवलिया, बासुदेव छपरा, बली बेलवा, ध्रुव पकड़ी, छपरा वेल, पकड़ीदीक्षित, हनुमान नगर, वृदावंन तीन, चार, पांच, शीतलपुर, भुवनछपरा गांव. चकिया में कुंअवा व चकिया दो व तीन, चकिया में नरनिया हलीम नगर, मेहसी में सरैया बनवारी आदि गांव.

मधुबन प्रखंड के गांव

खोदादपुर, कोईलहरा, हरनारायणपुर, मधुबन टोला कोइल्हारा, मधुबन टोला डीहू, मधुबन, मधुबन टोला गंगापुर, वाजिदपुर, पुनार मुर्दाचक, दुबहां दोस्तिया, हरदिया, किशुनकारा इसके बाद यह सड़क डुमरी कड़सहरी होकर शिवहर में प्रवेश करेगी.

इसे भी पढ़ें: बिना काम सर्किल ऑफिस का चक्कर लगाने पर होगी FIR, सीओ ने जारी किया आदेश

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel