14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस माह समय पर वेतन का संकट!

धनबाद : फरवरी माह में बीसीसीएलकर्मियों को समय पर वेतन मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे. वजह है फंड की कमी. रियलाइजेशन (उगाही) कम होने के कारण यह स्थिति बनी है. सूत्रों के मुताबिक मुख्यालय स्तर पर 10 फरवरी और एरिया स्तर पर 15 फरवरी तक वेतन भुगतान के आसार नहीं है. जनवरी माह […]

धनबाद : फरवरी माह में बीसीसीएलकर्मियों को समय पर वेतन मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे. वजह है फंड की कमी. रियलाइजेशन (उगाही) कम होने के कारण यह स्थिति बनी है. सूत्रों के मुताबिक मुख्यालय स्तर पर 10 फरवरी और एरिया स्तर पर 15 फरवरी तक वेतन भुगतान के आसार नहीं है. जनवरी माह में कंपनी ने करीब 690 करोड़ रुपये का रियलाइजेशन किया है, जबकि विभिन्न मद में कंपनी का मासिक खर्च करीब एक हजार करोड़ है.

चालू वित्तीय वर्ष (2019-20) में बीसीसीएल के रियलाइजेशन में भारी कमी आयी है. आकड़ों की बात करें, तो पिछले वित्त वर्ष (2018-19) में जनवरी माह तक कंपनी का करीब 13,500 करोड़ रुपये का रियलाइजेशन हुआ था, जबकि चालू वित्त वर्ष में जनवरी माह तक करीब 8,544 करोड़ रुपये का रियलाइजेशन हुआ है.यानी गत वर्ष की तुलना में चालू वित्त वर्ष में करीब 4,995 करोड़ रुपये कम रियलाइजेशन हुआ है.
… और 15045 करोड़ का रिकॉर्ड रियलाइजेशन : गत वित्तीय वर्ष (2018-19) के 12 माह में बीसीसीएल ने रिकॉर्ड 15045 करोड़ रुपये का रियलाइजेशन किया था, जो औसतन हर माह 1253 करोड़ था. रिकॉर्ड रियलाइजेशन के लिए बीसीसीएल के तत्कालीन जीएम (सेल्स एंड मार्केटिंग) एके गुप्ता और उनकी टीम को कोयला मंत्री ने प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया था. पर चालू वित्त वर्ष की स्थिति ने कंपनी के उच्च प्रबंधन की चिंता बढ़ा दी है. सीएमडी पीएम प्रसाद ने संबंधित अधिकारियों को रियलाइजेशन बढ़ाने के निर्देश दिये हैं. साथ ही, कंपनी की वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए बकाया वसूली पर जोर देने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें