13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

413 करोड़ की आठ लेन सड़क फरवरी 2021 तक करनी है पूरी

धनबाद : वर्ल्ड बैंक की मदद से गोल बिल्डिंग से वाया मेमको मोड़ होते हुए कांको मोड़ तक आठ लेन सड़क निर्माण का काम शुरू हो गया है. राज्य भर में आठ लेन की यह पहली सड़क होगी. 20 किलोमीटर तक बननेवाली इस सड़क में दो जगहों पर फुट ओवर ब्रिज और छह जगहों पर […]

धनबाद : वर्ल्ड बैंक की मदद से गोल बिल्डिंग से वाया मेमको मोड़ होते हुए कांको मोड़ तक आठ लेन सड़क निर्माण का काम शुरू हो गया है. राज्य भर में आठ लेन की यह पहली सड़क होगी. 20 किलोमीटर तक बननेवाली इस सड़क में दो जगहों पर फुट ओवर ब्रिज और छह जगहों पर कल्वर्ट बनेगा.

पेड़ कटाई के बाद मिट्टी काटने का काम शुरू हो गया है. फरवरी 2021 तक प्रोजेक्ट पूरा करने की डेड लाइन है. प्रोजेक्ट पर कुल 413 करोड़ रुपये खर्च होंगे. सड़क निर्माण पर 387 करोड़ और पोल शिफ्टिंग व पुनर्वास पर 26 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.
2874 पेड़ को किया गया ट्रांसप्लांट : आठ लेन का काम कर रही नोडल एजेंसी साज के मुताबिक सड़क को आठ लेन करने के दौरान कुल 7600 पेड़ काटने थे. इनमें 2874 पेड़ को ट्रांसप्लांट किया गया. 60 प्रतिशत पेड़ सरवाइव कर रहे हैं. वन विभाग को 10 हजार 162 पेड़ लगाने के लिए लिखा गया है. पेड़ लगाने में जो खर्च होगा, वह साज देगा.
कांको मोड़ से गोल बिल्डिंग तक 20 किमी सड़क बनायी जा रही आठ लेन
डी-नोबिली स्कूल व झारखंड मोड़ में बनेगा फुट ओवर ब्रिज
डी-नोबिली स्कूल, भूली व झारखंड मोड़ में दो जगहों पर फुट ओवर ब्रिज बनेगा. आठ लेन का काम दो पैकेज में चल रहा है. पहले पैकेज का काम शिवालिया कंस्ट्रक्शन कर रहा है.
इसे 8.3 किलोमीटर तक सड़क चौड़ीकरण का काम मिला है. एसके कंस्ट्रक्शन की ओर से मिट्टी कटिंग के साथ 11 कल्वर्ट का काम शुरू किया गया है. दूसरे पैकेज में रवि एंड त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन को काम मिला है. दूसरे पैकेज में मिट्टी कटिंग के साथ पांच कल्वर्ट का काम शुरू किया गया है.
एयरपोर्ट के पास 36 मीटर चौड़ी होगी सड़क
एयरपोर्ट के पास सड़क 36 मीटर चौड़ी होगी. साज के मुताबिक यहां एयरपोर्ट की जमीन है जो अधिगृहीत नहीं है. बिरसा मुंडा चौक से 500 मीटर तक सड़क 45 मीटर की जगह 36 मीटर चौड़ी होगी. भविष्य में अगर एयरपोर्ट की जमीन मिलती है तो सड़क को और चौड़ा किया जायेगा.
आठ लेन का काम तेजी से चल रहा है. पेड़ कटाई का काम पूरा कर लिया गया है. मिट्टी काटने व कल्वर्ट का काम शुरू किया गया है. कांको मोड़ से गोल बिल्डिंग तक सड़क 45 मीटर चौड़ी होगी. सड़क चौड़ीकरण पर 387 करोड़ व शिफ्टिंग व पुनर्वास पर 26 करोड़ रुपये का बजट है. वर्ल्ड बैंक के सहयोग से आठ लेन सड़क का निर्माण हो रहा है. 2021 तक प्रोजेक्ट को पूरा करना है.
मधुरेश कुमार वर्मा, कार्यपालक पदाधिकारी, साज
कैसी होगी 45 मीटर की सड़क
फोर लेन सड़क : 8.5-8.5 मीटर
साइकिल ट्रैक : 2-2 मीटर
सर्विस लेन : 6.5-6.5 मीटर
डिवाइडर : 1.5-1.5 मीटर
ड्रेन : 1.15-1.15 मीटर
नोट : गैस की लाइन, सिवरेज व बिजली पोल के लिए भी जगह होगी. कुछ जगहों पर ऑटो स्टैंड की भी व्यवस्था रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें