झरिया : झरिया थाना क्षेत्र के भगतडीह स्थित आरएसपी कॉलेज के समीप मंगलवार की शाम वाहन जांच के दौरान एक स्कॉर्पियो से पुलिस ने छह लाख 75 हजार रुपये जब्त किये. एसएसटी दो के दंडाधिकारी अशोक कॉलेज के पास एसएसटी टीम ने स्कॉर्पियो संख्या जेएच 10 बीए- 3863 को रोक कर जांच की तो उक्त राशि मिली. फिर पुलिस ने उस पर सवार झरिया कोयरीबांध निवासी संजय साहू और छह लोगों को झरिया थाना लाया.
झरिया थाना में सीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में एफएसटी वन के दंडाधिकारी मो असलम ने संजय साहू से पूछताछ की. पूछताछ में संजय ने टीम को बताया कि पिंड्रा हाट स्थित अपने अन्य साथियों की जमीन बिक्री की थी. उसका पैसा मिला था. उसी पैसे को लेकर अपने घर जा रहे थे. उसके बाद जांच टीम ने उस पैसे को जब्त कर लिया.
टीम द्वारा मामले की जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय को दे दी गयी है. साथ ही, संजय साहू की मौजूदगी में पैसे की गिनती हुई. उसके बाद संजय साहू को एसएसटी टीम द्वारा पैसे की रिसिविंग दी गयी. उसके बाद पैसे को ट्रेजरी कार्यालय धनबाद भेज दिया गया.