धनबाद : करीब एक महीने की छुट्टी के बाद सोमवार से बीबीएमकेयू के सभी कॉलेजों और पीजी विभाग में कक्षाएं शुरू हो जायेंगी. सभी कक्षाएं एक अक्तूबर से दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ की वजह से बंद थी.
सोमवार से कक्षाएं शुरू होने के साथ ही कॉलेजों में रौनक लौट आयेगी. बता दें कि पहले जिला प्रशासन एसएसएलएनटी महिला कॉलेज, पीके राय कॉलेज और गुरुनानक कॉलेज में चुनाव संबंधी प्रशिक्षण के लिए कब्जे में ले लिया था, बाद में जिला प्रशासन ने इन कॉलेजों में सात नवंबर से निर्धारित चुनाव प्रशिक्षण कार्य स्थगित कर दिया है.