धनबाद : चाइल्ड लाइन ने रविवार को धनबाद स्टेशन पर एल्लेपी एक्सप्रेस से 11 बच्चों को रेस्क्यू किया. सभी बच्चे गोड्डा पंचरुखी के रहने वाले हैं. उनके साथ मदरसा के शिक्षक मो. शमसीर अंसारी को भी चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने अपने पास रखा है. सदस्यों ने बताया कि सोमवार को बाल कल्याण समिति में सबको पेश किया जायेगा. उसके बाद सभी बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया जायेगा.
ओडिशा से गया जा रहे थे बच्चे : मदरसा के शिक्षक मो. शमसीर अंसारी ने बताया कि सभी बच्चे गोड्डा के रहने वाले हैं और वहीं रह कर मदरसा में पढ़ाई करते थे. उन्हें और अच्छी पढ़ाई के लिए ओडिशा के कालीहांडी जिला स्थित मदरसा भेजा गया था, लेकिन वहां बच्चों को खाने-पीने में दिक्कत हो रही थी. इस पर सभी को एलेप्पी एक्सप्रेस से धनबाद ले आया गया. धनबाद से उन्हें गया (बिहार) के रफीगंज स्थित इमादपुर मदरसा भेजा जाना था. लेकिन चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने उन्हें रोक दिया. यहां की कार्यवाही होने के बाद अगले दिन बच्चों को गया ले जाया जायेगा.
परिजनों को नहीं है जानकारी : चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने बताया कि इसमें अधिकतर बच्चों के परिजनों से फोन पर संपर्क किया गया है. इसमें कई के परिजनों को यह पता नहीं है उनके बच्चों को ओडिशा से गया ले जाया जा रहा है. अब उन सभी के परिजनों को बुलाया गया है. इसके बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी.