Advertisement
धनबाद : फायरिंग का आरोपी बजरंगी पुलिस गिरफ्त से फरार
मधुबन थाना का आरोपी बजरंगी है विधायक ढुलू महतो का समर्थक पीएमसीएच में चल रहा था इलाज, वहीं से हुआ फरार तीन सितंबर को मधुबन के खरखरी में दो गुटों में हुई थी मारपीट गिरजेश धनबाद : बाघमारा विधायक ढुलू महतो का समर्थक मधुबन थानांतर्गत महेशपुर बस्ती निवासी बजरंगी विश्वकर्मा (25) पुलिस गिरफ्त से फरार […]
मधुबन थाना का आरोपी बजरंगी है विधायक ढुलू महतो का समर्थक
पीएमसीएच में चल रहा था इलाज, वहीं से हुआ फरार
तीन सितंबर को मधुबन के खरखरी में दो गुटों में हुई थी मारपीट
गिरजेश
धनबाद : बाघमारा विधायक ढुलू महतो का समर्थक मधुबन थानांतर्गत महेशपुर बस्ती निवासी बजरंगी विश्वकर्मा (25) पुलिस गिरफ्त से फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश में छापामारी कर रही है. बजरंगी विश्वकर्मा का इलाज पीएमसीएच में चल रहा था. वह चार अक्तूबर से ही फरार है. तीन सितंबर को मधुबन थाना के खरखरी में मारपीट व फायरिंग की घटना में बजरंगी पर मधुबन थाना में कांड संख्या 59/19 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. मारपीट में बजरंगी को चोट भी लगी थी.उसी का इलाज मधुबन पुलिस पीएमसीएच में करवा रही थी.
प्रेम प्रसंग में हुआ था घायल
बजरंगी विश्वकर्मा के गुट का एक युवक खरखरी की ही एक लड़की से प्रेम करता है. तीन सितंबर को वह उससे मिलने जा रहा था. इस दौरान दूसरे गुट के युवकों ने वहां पहुंचते ही उसकी जमकर पिटाई कर दी. उसी मामले और फायरिंग भी हुई. मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. बजरंगी पर इससे पूर्व भी मारपीट व छेड़खानी के चार-पांच मामले दर्ज हैं.
लघुशंका के बहाने धक्का देकर भाग निकला
तीन सितंबर को घटना में जख्मी होने के बाद से ही बजरंगी का इलाज पुलिस कस्टडी में पीएमसीएच में चल रहा था. ठीक होने के बाद भी उसे पीएमसीएच में हथकड़ी नहीं पहनायी गयी थी. चार अक्तूबर को उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स ले जाना था.
मधुबन थाना के सिपाही अरविंद कुमार पासवान और चौकीदार कैलाश रवानी बजरंगी को रांची ले ले जाने के लिए पहुंचे थे. दोनों बिना हथकड़ी के ही उसे बाहर ले आये. सिपाही अरविंद पासवान चौकीदार कैलाश रवानी के भरोसे अभियुक्त बजरंगी को छोड़ लघुशंका करने चला गया. इतनी देर में बजरंगी कैलाश रवानी को धक्का मार अपने एक साथी के साथ बाइक पर बैठ कर पीएमसीएच से फरार हो गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक वह इलाके का मनबढ़ू युवक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement