पुलिस कर्मी भी नहीं मान रहे हैं नियम
Advertisement
नये नियम के बाद भी लोगों में नहीं है डर
पुलिस कर्मी भी नहीं मान रहे हैं नियम धनबाद : नये ट्रैफिक नियम लागू होने के बाद भी धनबाद के लोगों में इसका खौफ नहीं दिखा रहा है. शहर की सड़कों पर जमकर ट्रैफिक नियम का उल्लंघन किया जा रहा है. रॉन्ग पार्किंग के अलावा विभाग दूसरे चालान नहीं काट रहा है. नतीजतन ट्रैफिक नियम […]
धनबाद : नये ट्रैफिक नियम लागू होने के बाद भी धनबाद के लोगों में इसका खौफ नहीं दिखा रहा है. शहर की सड़कों पर जमकर ट्रैफिक नियम का उल्लंघन किया जा रहा है. रॉन्ग पार्किंग के अलावा विभाग दूसरे चालान नहीं काट रहा है. नतीजतन ट्रैफिक नियम का उल्लंघन चालू है. शुक्रवार को भी शहर में ट्रिपल लोडिंग, बिना हेलमेट के सिपाही, ओवरलोड सवारी गाड़ी आदि दिखी.
नहीं नजर आयी पुलिस : ट्रैफिक विभाग के पुलिसकर्मी शुक्रवार को भी शहर में नजर नहीं आये. हालांकि नो पार्किंग के लिए कोर्ट रोड पर चालान जरूर काटा है. इसके अलावा नये नियम बनने के छठे दिन भी पुलिस शांत रही. बताते चलें कि इ- चालान और मैनुअल रसीद नहीं होने के कारण ट्रैफिक चालान नहीं काटा जा रहा है.
ट्रैफिक विभाग : पूरे जिले में मात्र 61 पुलिसकर्मी : ट्रैफिक विभाग में पूरे जिले के लिए मात्र 61 पुलिसकर्मी ही है. हालांकि गाड़ी की संख्या धनबाद में करोड़ों में है. पुलिस जब एक जगह अभियान चलाती है तो दूसरी जगह चला पाना इनके लिए मुश्किल होता है. इसके कारण भी ट्रैफिक नियम का उल्लंघन होते हैं.
ई मशीन हुई रिनुअल : ट्रैफिक विभाग की ई चालान मशीन रिनुअल हो गयी है. ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश्वर प्रसाद वर्मा ने बताया कि उसकी कमी की वजह से चालान काटने में परेशानी हो रही थी. शनिवार से नियमित रूप से ट्रैफिक अभियान चलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement