17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में खूनी संघर्ष होते-होते बचा

देवीपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत हाडोकुरा मौजा में मूल रैयती जमीन भूमि विवाद में शनिवार को खूनी संघर्ष होते-होते बच गया. दरअसल, हाडोकुरा मौजा के प्रधान द्वारा हाडोकुरा में जेसीबी मशीन से काम कराया जा रहा था. तभी मौजा के पूर्व प्रधान के परिजन एवं दर्जनों ग्रामीण लाठी, डंडा, तीर धनुष से लैस होकर घटना […]

देवीपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत हाडोकुरा मौजा में मूल रैयती जमीन भूमि विवाद में शनिवार को खूनी संघर्ष होते-होते बच गया. दरअसल, हाडोकुरा मौजा के प्रधान द्वारा हाडोकुरा में जेसीबी मशीन से काम कराया जा रहा था. तभी मौजा के पूर्व प्रधान के परिजन एवं दर्जनों ग्रामीण लाठी, डंडा, तीर धनुष से लैस होकर घटना स्थल पर पहुंचे.

माहौल खराब देखकर निर्माण करा रहे प्रधान के लोग जेसीबी सहित मौके से भाग खडे हुए. वहीं, पूर्व प्रधान के परिजन व ग्रामीणों ने सत्संग भिरखीबाद मुख्य पथ को जाम कर दिया. पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
जाम की सूचना मिलते ही देवीपुर थाना प्रभारी दुष्यंत सिंह, एएसआइ विजय किशोर सिंह स दल बल घटनास्थल पर पहुंचे व जाम को हटाया. मौके पर मौजूद जमीन के रैयत किशोर सिंह ने पुलिस को बताया कि देवघर उपायुक्त को आवेदन दिया गया है. साथ ही देवघर कोर्ट में टाइटल सूट नंबर 131/2010 चल रहा है.
फिर भी विवादित जमीन पर जबरन कब्जा के लिए जेसीबी मशीन द्वारा काम कराया जा रहा है. कहा है कि जमाबंदी नंबर पांच एवं छह कुल रकवा 30 एकड़ 95 डिसमिल जमीन खतियान में दादा के नाम से दर्ज है. जिसका जालसाजी कागजात तैयार कर कुछ लोगों द्वारा जमीन पर कब्जा जमाना चाह रहे हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें