धनबाद : धनबाद रेलवे स्टेशन के पार्किंग में गुरुवार की शाम देवघर से आये छात्र अमन कुमार भारद्वाज ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया. सूचना पाकर जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी-जवान पहुंचे, पर युवक को शांत कराने में उनके पसीने छूट गये. काफी मुश्किल से पुलिस ने उसे पकड़ा और इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा.
अमन शराब के नशे में चूर था. उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था. इस दौरान उसने कई यात्रियों के साथ मारपीट और गाली गलौज की. उसे शांत कराने पहुंचे जीआरपी और आरपीएफ जवानों को देख वह भड़क गया और उनके साथ भी दो-दो हाथ करने को तैयार हो गया. इसके बाद जब जवान गुस्से में आये तो वह भागने लगा.
पूरी पार्किंग में अपने पीछे पुलिस वालों को दौड़ाया. इसके बाद काफी मुश्किल से उसे पकड़ा गया, लेकिन वह काबू नहीं हो रहा था. उसके शरीर के कई हिस्सों में चोट भी लगी थी. इसके बाद जवानों ने उसे रस्सी से बांध कर ऑटो में बैठाया और पीएमसीएच भेजा .