धनबाद : बस के अंदर बीयर पी रहे पटना फतुआ के युवकों की जमकर पिटाई कर दी गयी. फिर मामले की सूचना पुलिस को दे दी गयी. युवकों को रात भर हवालात की हवा खानी पड़ी.
Advertisement
बस में बीयर पार्टी, युवकों की पिटाई
धनबाद : बस के अंदर बीयर पी रहे पटना फतुआ के युवकों की जमकर पिटाई कर दी गयी. फिर मामले की सूचना पुलिस को दे दी गयी. युवकों को रात भर हवालात की हवा खानी पड़ी. बोकारो से पटना जा रही शिवगंगा बस में मंगलवार की रात धनबाद बस स्टैंड से पटना फतुआ के चार […]
बोकारो से पटना जा रही शिवगंगा बस में मंगलवार की रात धनबाद बस स्टैंड से पटना फतुआ के चार युवक मनोहर सिंह, वीर कुमार, राजीव यादव और विकास कुमार सवार हुए. चारों व्यवसाय के सिलसिले में पटना से धनबाद के बैंक मोड़ आए थे.
बिहार में शराब बंद होने के कारण वे लोग बिहार की सीमा में घुसने से पहले ही शराब पीकर उसका नशा उतार लेना चाहते थे. बस के खुलते ही चारों युवक बीयर की बोतल लेकर शुरू हो गए. बीयर पार्टी से अगल-बगल के यात्रियों को परेशानी हुई तो कंडक्टर को जानकारी दी.
कंडक्टर ने मना किया तो युवक उससे ही भिड़ गए. चालक बीच – बचाव करने आया तो उसकी भी पिटाई कर दी गयी. इसके बाद चालक और कंडक्टर ने यात्रियों के साथ मिलकर चारों की जमकर पिटाई कर दी. बस चालक ने 100 डायल कर धनबाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पहुंच चारों को हिरासत में ले लिया. रातभर धनबाद थाना में हिरासत में रखने के बाद बुधवार दोपहर पीआर बांड पर चारों को छोड़ दिया गया.
सेवानिवृत्ति पर लाइनमैन को दी विदाई
पुटकी. झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड के पुटकी सब स्टेशन (चीरुडीह) में कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त हुए लाइनमैन मोहम्मद इस्लाम को समारोह आयोजित कर विदाई दी. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने मो. इस्लाम को व्यवहार कुशल मृदुभाषी एवं एक कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी बताया. मौके पर चंचल भुई, जमालुद्दीन शेख, मो शब्बीर, रामपति हरिजन, संतोष सिंह, परवेज आलम, सनोज कुमार, गोपाल सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement