धनबाद : अपने प्रेमी से शादी करने के लिए उसकी प्रेमिका नवादा से भाग कर धनबाद युवक के घर पहुंच गयी. दोनों ने मिलकर लिलोरी स्थान में शादी कर महिला थाना में सरेंडर कर दिया. हालांकि इस बात की जानकारी होते ही लड़की के परिजन भी धनबाद पहुंच गये. महिला थाना में इस बात को लेकर जमकर हंगामा हुआ. दोनों पक्षों में तनातनी भी हुई. बाद में पुलिस ने बांड भरवा कर लड़की को युवक के साथ भेज दिया.
BREAKING NEWS
नवादा से भाग कर आयी और कर ली प्रेमी से शादी
धनबाद : अपने प्रेमी से शादी करने के लिए उसकी प्रेमिका नवादा से भाग कर धनबाद युवक के घर पहुंच गयी. दोनों ने मिलकर लिलोरी स्थान में शादी कर महिला थाना में सरेंडर कर दिया. हालांकि इस बात की जानकारी होते ही लड़की के परिजन भी धनबाद पहुंच गये. महिला थाना में इस बात को […]
क्या है मामला : नवादा वीआइपी कॉलोनी की रहने वाली प्रिया यादव और बैंक मोड़ करबला रोड के सत्यम रवानी में पिछले आठ वर्षों से प्रेम चल रहा था. युवती पहले बैंक मोड़ में ही अपने रिश्तेदार के घर में रह कर पढ़ाई करती थी. उसका परिवार नवादा में रहता था. युवती ने कई बार अपने परिजन को युवक से शादी करवाने की बात कही मगर वे नहीं माने.
युवती के अनुसार उसे एक साल पूर्व यहां से नवादा ले जाया गया. 15 जून को तिलक होने वाला था. 22 को शादी थी. उसके पिता ने जबरदस्ती उसकी शादी सेट करवा दी थी. शनिवार की दोपहर वह घर से शॉपिंग करने के लिए निकली और भाग कर धनबाद पहुंच गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement